Tejashwi Yadav News: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा के चुनाव नतीजे आ चुके हैं. हरियाणा को लेकर बीजेपी और एनडीए में उत्साह है तो जम्मू-कश्मीर को लेकर इंडिया गठबंधन के लोग खुश हैं. इस बीच दिल्ली में चुनाव नतीजों पर मंगलवार (08 अक्टूबर) को प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि जनता का निर्णय सर्वोपरि है. इसका सम्मान करना चाहिए. 


'हरियाणा के नतीजे हैरान करने वाले हैं'


तेजस्वी यादव ने कहा कि "हरियाणा के नतीजे हैरान करने वाले हैं, लेकिन लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और जनता जिसे भी चुनेगी उसका स्वागत होना चाहिए. उन्होंने कहा कि जनता मालिक है और उसका सम्मान करना जरूरी है. जम्मू-कश्मीर के नतीजों को एकतरफा बताते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि वहां के नतीजे भी उल्लेखनीय हैं.






क्या इस नतीजे का बिहार और झारखंड के चुनाव पर असर पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने कहा कि हर राज्य की अलग-अलग परिस्थितियां और मुद्दे होते हैं, इसलिए किसी चुनाव परिणाम के आधार पर किसी तरह की भविष्यवाणी करना सही नहीं है. तेजस्वी ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया में आस्था जताते हुए विपक्षी नेताओं से जनता के फैसले को स्वीकार करने की अपील की.


हाल ही दुबई से घूमकर आए हैं तेजस्वी यादव


बता दें कि बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीते 06 अक्टूबर को ही अपने परिवार के साथ दुबई में लंबी छुट्टी बिताकर घर लौटे हैं और अभी दिल्ली में ही ठहरे हुए हैं. कल 07 अक्टूबर को वो लालू यादव के साथ लैंड फॉर जॉब मामले में कोर्ट में पेश हुए थे, जहां कोर्ट से उन्हें और उनके परिवार को जमानत मिल गई है. आज उन्होंने जम्मू-कश्मीर और हरियाणा के चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया दी और कहा कि लोकतंत्र में जनता मालिक होती है और हम सभी उनके फैसले का सम्मान करते हैं. 


ये भी पढ़ेंः Navratri 2024: पटना में 80 फीट का होगा रावण, मेघनाथ 55 और कुंभकरण का 70 फीट का पुतला, बनाने में जुटे मुस्लिम कारीगर