Tejashwi Yadav: 'वो तो मिलकर सरकार चला रहे हैं', उमर अब्दुल्ला ने EVM पर कांग्रेस को दी नसीहत तो तेजस्वी यादव का आया रिएक्शन
Tejashwi Yadav: तेजस्वी यादव ने कैबिनेट में वन नेशन वन इलेक्शन पारित किए जाने को बेकार बताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक चरण में तो उपचुनाव करा नहीं सका और एक चरण में पूरे देश में चुनाव कैसे कराएगा.
Tejashwi Yadav News: बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) सोमवार को सहरसा पहुंचे, जहां उन्होंने जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के ईवीएम वाले बयान को लेकर कहा कि हमने उनके बयान को सुना नहीं है. जब तक उनके बयान को सुनेंगे नहीं तब तक इस पर हम कोई टिपणी नहीं दे सकते हैं, लेकिन वो लोग तो मिलकर सरकार चला रहे हैं फिर कांग्रेस से रार किस बात का. दरअसल उमर अब्दुल्ला ने अपने एक बयान में कहा था कि कांग्रेस ईवीएम पर रोना बंद करे.
उमर अब्दुल्ला ने कांग्रेस से क्या कहा?
दरअसल जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अपने सहयोगी कांग्रेस के साथ टकराव के मुद्दे को जन्म देते हुए कांग्रेस की ईवीएम पर तीखी आपत्ति को गलत कर दिया और कहा कि ऐसा नहीं हो सकता कि जब आप चुनाव जीतें तो परिणाम स्वीकार कर लें और जब हार जाएं तो ईवीएम पर दोष मढ़ दें. सहरसा में मीडिया ने जब तेजस्वी यादव से सवाल किया कि इंडिया गठबंधन में नेतृत्व को लेकर सवाल उठ रहा है, तो इस पर उन्होंने कहा कि बिहार में बीजेपी का नेतृत्व कौन कर रहा है. यहां रार नहीं है? बिहार में आपको यहां रार नहीं दिख रहा है, केवल वहीं दिख रहा है.
वन नेशन वन इलेक्शन पर तेजस्वी का तंज
वहीं तेजस्वी यादव ने कैबिनेट में वन नेशन वन इलेक्शन पारित किए जाने को बेकार बताया है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग एक चरण में तो उपचुनाव नहीं करा सका और एक दिन में एक चरण में पूरे देश में चुनाव कराने की बात करता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को चुनाव में होने वाले खर्च की चिंता है. उन्हें पहले देश को बताना चाहिए कि पिछले 11 सालों में उन्होंने विज्ञापनों पर कितना खर्च किया है. केंद्र की मोदी सरकार पूरी तरह से विज्ञापन की सरकार है. सिर्फ कागजों पर काम हो रहा है. तेजस्वी ने कहा कि मोदी सरकार बिहार की जनता के वोट पर चल रही है, लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में उन्हें दिक्कत हो रही है.