Tejashwi Yadav on NDA: बिहार में इन दिनों विपक्ष के जरिए नीतीश कुमार की एनडीए से नारजगी की बात कही जा रही है. हालांकि जेडीयू ने इसे सिरे से खारिज कर दिया है. वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने नीतीश कुमार के बीजेपी से नाराजगी पर सबसे बड़ा बयान दिया है. तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कुछ नहीं कहा, लेकिन बीजेपी अमित शाह पर जमकर बोले. एक तरह से कहा जाए तो तेजस्वी ने नीतीश कुमार को क्लीन चिट दे दी और बिहार की राजनीतिक स्थिति के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया. 


'बिहार का सीएमओ कार्यालय चला रही है बीजेपी'


नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बिहार का सीएमओ कार्यालय चला रही है. उन्होंने कहा कि इनके जो चार नेता हैं, दो दिल्ली चले गए हैं दो पटना में हैं. यह पूरी तरह से बीजेपी के संपर्क में हैं और पूरी तरीके से बिहार को अमित शाह कंट्रोल कर रहे हैं. तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार की सरकार तो बीजेपी चला रही है. सीएम खामोश हो गए हैं. 






 


आरजेडी की बैठक पर क्या बोले तेजस्वी यादव?


वहीं उन्होंने आरजेडी की बैठक में हुई चर्चा पर कहा कि "हमने बैठक की, हम अपनी पार्टी के ज़्यादा से ज़्यादा सदस्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हम अगले चुनाव के बारे में भी चर्चा कर रहे हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि महागठबंधन की सरकार बनेगी. अमित शाह को इस्तीफ़ा देकर अपने बयान पर माफ़ी मांगनी चाहिए, लेकिन बीजेपी वालों में शर्म नहीं है."


ये भी पढ़ेंः 'चाचा सीएम, भतीजा नेता प्रतिपक्ष...', RJD की बैठक के बाद अभय कुशवाहा का बड़ा बयान- कौन कहता है साथ नहीं