Tejashwi Yadav On CM Nitish Kumar: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) इन दिनों यात्रा पर निकले हुए हैं. इस दौरान वो सीएम नीतीश पर लगातार हमला बोल रहे हैं. 2025 को लेकर एक के बाद एक योजनाओं का ऐलान भी कर रहे हैं, जिसे लेकर वो भी सत्ता पक्ष के निशाने पर हैं. इन सब के बीच वो एक विपक्ष की जोरदार भूमिका निभा रहे हैं. सरकार को घरने का कोई मौका वो छोड़ते नहीं हैं.
नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा
नेता प्रतिपक्ष ने सोमवार (16 दिसंबर) को एक बार फिर नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के पास कोई विजन नहीं है. कोई रोडमैप और ब्लूप्रिंट नहीं है. कोई Out of the box सोच नहीं है. ये नकलची लोग हैं. हमारी हर योजना, घोषणा एवं विजन की कॉपी कर लेते हैं. पहले ये हमारी घोषणाओं का मजाक उड़ाते हैं, हमारी आलोचना करते हैं, उन्हें असंभव बताते हैं और आखिर में बेशर्मी से हमारी ही योजनाओं की नकल करते हैं.
तेजस्वी यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, "हम विपक्ष में रह कर इनको इतना सिखा पा रहे हैं. अभी तो हम छात्रों के लिए छात्रवृत्ति और युवाओं के लिए बेरोजगारी भत्ता पर भी अध्ययन कर रहे हैं. बिहार को अब नई दृष्टि की जरूरत है. टायर्ड मुख्यमंत्री और रिटायर्ड अधिकारियों से नए बिहार का निर्माण नहीं होगा".
नीतीश की राज्य यात्रा को बताया था 'फिजूलखर्ची'
इससे पहले रविवार को तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की राज्य यात्रा को 'फिजूलखर्ची' करार दिया था. उन्होंने कहा कि इस यात्रा का उद्देश्य केवल प्रचार है. इससे जनता को कोई लाभ नहीं हो रहा. जो धन इस यात्रा पर खर्च हो रहा है, उसे जनता के कल्याण में लगाना चाहिए था. महिलाओं के सशक्तिकरण को लेकर तेजस्वी ने 'माई बहिन मान योजना' को एक महत्वपूर्ण कदम बताया है. उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी महिला सशक्तिकरण और युवाओं के हित में लगातार कार्य कर रही है और आगे भी करेगी.
ये भी पढ़ेंः 2025 के बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन में शुरू हुई 'प्रेशर पॉलिटिक्स'! कांग्रेस ने 70 सीटों की कर दी है मांग