Tejaswi Yadav Allegations On Nitish Kumar: सीएचओ परीक्षा में धांधली मामले को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) का नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर गंभीर आरोप लगाया है. सोमवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि यह संयोग तो नहीं है कि सभी परीक्षाओं और पेपर लीक के तार हमेशा एक विशेष जिले से ही जुड़े रहते हैं? दरअसल तेजस्वी यादव कह रहें कि जिन लोगों को हिरासत में लिया जाता है, वो सब सीएम नीतीश के गृह जिले नालंदा से ही क्यों होते हैं?
सीएम नीतीश पर तेजस्वी ने साधा निशाना
तेजस्वी यादव ने कहा कि क्या आपने कभी सीएम नीतीश को पेपर लीक पर बोलते सुना है? जब तक नीतीश-बीजेपी सरकार है, कोई भी परीक्षा कदाचार मुक्त नहीं हो सकती. तेजस्वी यादव ने अपने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, "सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी (CHO) की हुई ऑनलाइन परीक्षा का प्रश्नपत्र लीक होने के बाद इसे रद्द करना पड़ा. गड़बड़ी सबके सामने आ गई तो मजबूरी में यह सरकार उसे रद्द करती है. अन्यथा परीक्षा को साफ-सुथरा करार दे परीक्षा माफिया से हुई कमाई का बंदरबांट कर लिया जाता है.
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि क्या यह सत्य नहीं है कि सभी परीक्षाओं के पेपर लीक माफिया के कर्ता-धर्ता प्रदेश के मुखिया के गृह जिले से ही संबंध रखते है? पेपर लीक सह परीक्षा माफिया पर उनकी चुप्पी में ही लीक का रहस्य छुपा है? यह संयोग तो नहीं हो सकता है कि सभी परीक्षाओं एवं पेपर लीक के तार हमेशा एक विशेष जिले से ही जुड़े रहते है?
गड़बड़ी होने की सूचना मिली थी- मानवजीत सिंह ढिल्लो
आपको बता दें कि आज ही सोमवार को आर्थिक अपराध इकाई के डीआईजी मानवजीत सिंह ढिल्लों ने परीक्षा रद्द होने के संबंध में अपना बयान भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि राज्य स्वास्थ्य समिति के जरिए 'सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी' पदों पर चयन के लिए होने वाली परीक्षा को 01 दिसंबर 2024 को रद्द कर दिया गया है. गड़बड़ी होने की सूचना मिली थी. इस प्रकरण में अब तक 37 व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है. इनमें ऑनलाइन परीक्षा सेंटर्स के आईटी मैनेजर और आईटी सपोर्ट स्टाफ, अभ्यर्थी, परीक्षा केंद्रों के मालिक, एग्जाम को ऑर्डिनेटर, शामिल हैं.
ये भी पढ़ेंः JDU-RJD की राजनीतिक गहराई को समझिए, दो बड़ी क्षेत्रीय पार्टियों के बीच क्या है 'साइलेंट' वॉर?