Tejashwi Yadav Stament: बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने बुधवार को मीडिया से बात करते हुए नए साल में नई सरकार बनने का दावा किया है. तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार को नए साल की शुभकामना भी दी और कहा कि नए साल में नई सरकार बिहार में बनेगी. उन्होंने कहा कि हम बिहार से बेरोजगारी हटाएंगे. बिहार में शिक्षा व्यवस्था अच्छी करेंगे और बिहार से पलायन रोकेंगे. यही हमारी कामना है और हमें उम्मीद है कि यह करने में हम सभी लोगों के सहयोग से कामयाब भी होंगे. 


नीतीश कुमार के लिए बताया अलविदा वाला साल


जब उनसे पूछा गया कि नए साल में नई सरकार क्या बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बनेगी या पहले बनेगी? इस पर उन्होंने कहा कि आप लोगों को चर्चा चाहिए ठंडा है. भुजा खाएं मजा लीजिए. तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे चाचा नीतीश कुमार को हम नए साल की शुभकामना देते हैं और इनका यह अलविदा वाला साल है और इनका जाना तय है.


उन्होंने कहा कि वह आज कल यात्रा कर रहे हैं. वह अलविदा यात्रा ही है. पता नहीं किसी से मिल भी रहे हैं या नहीं हमें तो जानकारी नहीं है. तेजस्वी यादव ने कहा 'He is Tired'. उन्होंने कहा कि खेत में 20 साल से एक बॉन्ड का बीज अगर डालेंगे तो खेत बर्बाद होगा. इसलिए समय आ गया है कि खेत में नया बीज हो नया ब्रांड हो यह ज्यादा अच्छा हो.


बिहारवासियों को लिखे अपने पत्र में क्या कहा?


इससे पहले बिहारवासियों को लिखे अपने पत्र में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने नए साल के मौके पर  बिहार को नंबर वन राज्य बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि इस साल नीतीश चाचा की विदाई तय है. उन्होंने कहा है कि साल 2025 का नाम एक ऐसे वर्ष के रूप में अवश्य याद किया जाएगा, जिसने बिहार के नव निर्माण की नींव रखी. ये बिहार के सुनहरे सपनों को सच करने वाला साल है. बिहार का हर वर्ग नव वर्ष के साथ ये शपथ ले चुके हैं कि बीस साल से चली आ रही राजनीतिक अस्थिरता, आर्थिक बदहाली, अराजकता, व्यवस्था में लगे जंग को अब मिटाना है और बिहार को तरक्की के एक नए रास्ते पर ले जाना है.


ये भी पढ़ेंः 'मैं तेजस्वी यादव...', फर्स्ट जनवरी पर लालू के लाल का बिहारवासियों के नाम पत्र, ईश्वर और अल्लाह का भी किया जिक्र