Paris Olympics 2024: 'जिस बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ आज उसी ने...', विनेश फोगाट को रोहिणी आचार्या ने ऐसे दी बधाई
Vinesh Phogat: देश की महिला पहलवान विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में पहुंच गईं हैं. आरजेडी नेता रोहिणी आचार्या समेत बिहार के कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी है.
Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में देश की महिला पहलवान विनेश फोगाट ने जगह बना ली है. विनेश ने सेमीफाइनल में 5-0 से जीतकर फाइनल में एंट्री की है. उन्होंने 50 किलोग्राम भार वर्ग में क्यूबा की यूस्नेलिस गुजमान को हराकर ये जीत हासिल की है. इसके साथ ही भारत के लिए उन्होंने गोल्ड मेडल पक्का कर लिया है. दिनेश की इस जीत पर बिहार की राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने अपने-अपने तरीके से बधाई दी है.
आरजेडी नेता रोहिणी आचार्या ने क्या लिखा?
आरजेडी नेता रोहिणी आचार्या ने पोस्ट कर लिखा, "अपने ही देश में अपनी पहलवान बहनों को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज उठा रही, जिस बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ, बदसलूकी हुई, जिसे गालियां दी गईं, आज उसी बेटी विनेश फोगट ने पूरी दुनिया में अपने देश का मान बढ़ाया. आपकी सफलता देश की बेटियों और युवाओं को हर मैदान फ़तेह करने को प्रेरित और उत्साहित करेगी. फाइनल में प्रवेश पर हार्दिक बधाई और फाइनल मुकाबले के लिए अग्रिम शुभकामनाएं".
अपने ही देश में अपनी पहलवान बहनों को न्याय दिलाने के लिए अपनी आवाज उठा रही जिस बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ, बदसलूकी हुई, जिसे गालियां दी गयीं , आज उसी बेटी विनेश फोगट ने पूरी दुनिया में अपने देश का मान बढ़ाया , ओलम्पिक में देश का परचम लहराया , फाइनल में प्रवेश कर देश के लिए एक और… pic.twitter.com/D3asZVLbLv
— Rohini Acharya (@RohiniAcharya2) August 6, 2024
वहीं, आरजेडी ने अपने एक्स अकांउट पर लिखा, 'विनेश फोगाट प्रथम भारतीय महिला है जो ओलंपिक में महिला कुश्ती का फाइनल खेलेंगी. भारत का एक पदक पक्का! सत्ताधीशों ने यूपी के एक जनपद में सीटें जीतने के लिए दुराचारियों का खूब समर्थन और सहयोग किया लेकिन किसान पुत्री ने हार नहीं मानी'.
धाकड़ छोरी!
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) August 6, 2024
विनेश फोगाट प्रथम भारतीय महिला है जो ओलंपिक में महिला कुश्ती का फाइनल खेलेंगी। भारत का एक पदक पक्का!
सत्ताधीशों ने यूपी के एक जनपद में सीटें जीतने के लिए दुराचारियों का खूब समर्थन और सहयोग किया लेकिन किसान पुत्री ने हार नहीं मानी।
ये तस्वीरें बता रही है कि सत्ता के… pic.twitter.com/1BBSPIF5Yr
बीजेपी नेता ने ऐसे दी बधाई और शुभकामना
बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने एक्स पर लिखा कि 'देश की बेटी ने एक और मेडल पक्का किया. पेरिस ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने पर विनेश फोगाट को बधाई और अनंत शुभकामनाएं. विनेश देश की पहली महिला पहलवान हैं जिन्होंने ओलंपिक फाइनल में पहुंचने का इतिहास रचा है.'
देश की बेटी ने एक और मेडल किया पक्का ।🇮🇳#ParisOlympics2024 की कुश्ती प्रतियोगिता के फाइनल में पहुंचने पर विनेश फोगाट को बधाई और अनंत शुभकामनाएँ ।
— Syed Shahnawaz Hussain (@ShahnawazBJP) August 6, 2024
विनेश देश की पहली महिला पहलवान हैं जिन्होंने ओलंपिक फाइनल में पहुँचने का इतिहास रचा है ।#Cheer4india #IndiaAtOlympics pic.twitter.com/prH9mXM4MJ
बीजेपी के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने पोस्ट कर लिखा, "शानदार जीत के साथ फाइनल में पहुंचने और देश के लिए एक और मेडल पक्का करने पर रेसलर को हार्दिक बधाई. साथ ही आगामी मुकाबले के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएं आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है."
शानदार जीत के साथ फाइनल में पहुंचने और देश के लिए एक और मेडल पक्का करने पर रेसलर @Phogat_Vinesh को हार्दिक बधाई। साथ ही आगामी मुकाबले के लिए बहुत-बहुत शुभकामनाएँ।
— Vinod Tawde (@TawdeVinod) August 6, 2024
आपकी इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को गर्व है।#OlympicGames #VineshPhogat #Cheer4Bharat pic.twitter.com/XUYrXVN1wQ
जीत की खबर सुनकर झूम उठे लोग
बता दें कि विनेश फोगाट की सेमीफाइनल में जीत की खबर जैसे ही लोगों को मिली लोग खुशी से झूम उठे. बिहार में भी नेाताओं से लेकर बुद्धिजीवियों और खिलाड़ियों ने देश की इस महिला पहलवान को हार्दिक बधाई दी है. अब लोग देश के लिए आने वाले गोल्ड मेडल के इंतजार में बैठे हैं. हर कोई अब फोगाट की फाइनल में जीत की दुआ कर रहा है.
ये भी पढ़ेंः Ashwini Choubey: चुनावी राजनीति से अश्विनी चौबे ने लिया संन्यास, जाते-जाते कहा- '2025 में NDA...'