पटना: बिहार में कोरोना की रफ्तार पर लॉकडाउन के बाद ब्रेक लग गया है. लेकिन अभी भी कोरोना संक्रमण फैलने की संभावना बनी हुई है. तीसरे लहर को लेकर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में लगा हुआ. वहीं, मुख्यमंत्री ने युद्धस्तर पर  वैक्सीनेशन का काम करने को कहा है. उन्होंने अगले छह महीने में छह करोड़ वैक्सीन लगाने का टारगेट दिया है. इसी बीच बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने विधानसभा सभा के सभी सदस्यों से सपरिवार वैक्सीन लगवाने की अपील की है. 


विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका ही सर्वोत्तम सुरक्षा कवच है. इसके बिना समाज सुरक्षित नहीं रहेगा. उन्होंने बिहार विधानसभा के सभी सदस्यों से मॉनसून सत्र के पहले सपरिवार टीका जरूर लेने और अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोरोना का टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की अपील की है. 


उन्होंने कहा, " प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 21 जून, 2021 से 18 वर्ष के उपर के सभी नागरिकों के लिए देश में मुफ्त टीकाकरण महाभियान की शुरूआत की जा चुकी है. जनप्रतिनिधि होने के कारण हमारी सामाजिक जिम्मेदारी औरों से कहीं ज्यादा है. सदस्यों का व्यापक जन सरोकार रहता है, जिससे उनकी पहल का सीधा असर जनता पर पड़ता है. उनके टीका लगाने के लिए जनता को उत्साहित करने पर समाज में सकारात्मक संदेश जाएगा और अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जा सकेगा."


विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना टीका के संबंध में भ्रांति फैलाने वाले लोग समाज के सबसे बड़े दुश्मन हैं. कोरोना वायरस लगातार अपना स्वरूप बदल कर हमारे स्वास्थ्य प्रक्षेत्र के लिए एक अबूझ पहेली बना हुआ है. डॉक्टर और वैज्ञानिक लगातार इसके रोकथाम के लिए अध्ययन कर लगातार नए उपाय बता रहे हैं. फिर भी अभी तीसरी लहर की संभावना बनी हुई है. ऐसे में सजग और सावधान रहकर इस अदृश्य वायरस को मुकाबला करना होगा और अनमोल जीवन को सुरक्षित रखना होगा.


यह भी पढ़ें -


कोरोना काल में लंबे समय बाद बिहार लौटे तेजस्वी पर JDU नेता ने कसा तंज, जानें क्या कहा


चोरी-छिपे नाबालिग बेटी की शादी करा रहे थे माता-पिता, दूल्हा सहित तीन को पुलिस ने किया गिरफ्तार