(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: सीएम नीतीश के साथ हुई बहस पर बिहार विधानसभा स्पीकर विजय सिन्हा ने क्या कहा? जानिए
पिछले साल बिहार विधानसभा में हंगामा मामले की जांच रिपोर्ट आ गई है. आचार समिति ने विपक्ष के 12 विधायकों पर कार्रवाई की सिफारिश की है. सदन में हाल की घटना पर स्पीकर विजय सिन्हा ने इशारों में जवाब दिया.
Bihar News: बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने राम मनोहर लोहिया की जयंती पर कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने लोहिया की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. उन्होंने कहा कि लोहिया ने देश की राजनीति में भारी बदलाव की बयार आजादी के पहले ही ला दी थी. अपना फायदा देखे बगैर सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के रास्ते पर लोहिया चलते रहे. लोहिया महान समाजवादी चिंतक थे. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में बड़ी भूमिका निभाई. पिछले साल 23 मार्च को बिहार विधानसभा में हुए हंगामे पर आचार समिति ने जांच रिपोर्ट दे दी है. समिति ने विपक्ष के 12 विधायकों पर कार्रवाई करने की अनुशंसा की है.
विपक्ष के 12 विधायकों पर कार्रवाई की सिफारिश
छह विधायकों पर कठोर और अन्य छह विधायकों पर कठोरतम कार्रवाई की बात कही गई है. विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने विधायकों के आचरण की जांच का जिम्मा आचार समिति को दिया था. जांच के बाद अब विधानसभा को रिपोर्ट सौंप दी गई है. 2021 में 23 मार्च को विपक्षी दलों के विधायकों ने सदन में बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस अधिनियम 2021 पर जमकर हंगामा किया था. विपक्षी दल के विधायक विधेयक के विरोध में थे. सदन से विधेयक को पारित नहीं होने देना चाहते थे. विपक्ष के भारी विरोध की वजह से सदन की कार्यवाही छह सात बार स्थगित करनी पड़ी थी. इस दौरान एनडीए विधायकों से विपक्षी दलों के विधायकों की बहस देखने को मिला था.
बिहार विधानसभा के इतिहास में पहली बार पुलिस को सदन के अंदर आना पड़ा था. सदन में हंगामा कर रहे विपक्षी दल के विधायकों को सुरक्षा बलों की मदद से बाहर निकाला गया. विपक्षी विधायकों ने सदन में कुर्सियां और माइक को तोड़ दिया था. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मार्शलों को सदन के अंदर आना पड़ा और विपक्षी विधायकों को जबरन बाहर करना पड़ा. आरजेडी समेत अन्य विपक्षी दलों के विधायकों ने पुलिस पर मारपीट करने का आरोप लगाया था. विपक्षी विधायकों के आरोप की हुई जांच के आधार पर सिपाही शेषनाथ और सिपाही रंजीत को निलंबित कर दिया गया था. क्या विपक्ष के 12 विधायकों पर कार्रवाई होगी? इस सवाल पर विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार विधानसभा की कार्यवाही बेहतर तरीके से चलाने की कोशिश हो रही है.
सीएम नीतीश के साथ हुई बहस पर क्या बोले स्पीकर?
सत्ता पक्ष और विपक्ष के लोग सभी सवाल पूछते हैं. उनको सवालों का जवाब भी मिलता है. सभी को अपनी बात रखने का मौका मिलता है. सदन की कार्यवाही शत प्रतिशत चल रही है लेकिन इस दौरान पिछले साल या कुछ दिन पहले सदन में हुई घटनाएं ठीक नहीं हैं. लेकिन गलती जीवन का एक पन्ना है और रिश्ता पूरी तरह किताब है. गलती मतलब एक पन्ना के लिये किताब को नष्ट नहीं किया जा सकता. गलती मतलब उस एक पन्ना को हटा देंगे. किताब रूपी रिश्ता बिहार के हित में बना रहेगा. उन्होंने कहा कि अनुशासन में सभी को रहना होगा. आसान पर कोई हावी नहीं हो सकता. बता दें कि स्पीकर ने इशारों में कह दिया कि विपक्ष के 12 विधायकों पर कार्रवाई नहीं होगी. माफ किया जाता है. उन्होंने बयान में आगे कहा कि हाल में हुई घटनाएं भी ठीक नहीं हैं. सिन्हा का इशारा सीएम नीतीश के साथ कानून व्यवस्था पर हुई बहस वाली घटना की तरफ था. शायरी पढ़कर नीतीश को जवाब दे दिया कि रिश्ता बना रहेगा. गलतियां सबसे होती रहती हैं लेकिन आसन पर हावी कोई नहीं हो सकता.
Nalanda Crime News: नालंदा में रंगेहाथ बैटरी चोरी करते धराया बदमाश, लोगों ने पीट-पीटकर ले ली जान