पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के चौथे दिन विपक्ष और सत्ता पक्ष के नेताओं के बीच जमकर नोंक झोंक देखने को मिला. इस दौरान सदन में विपक्ष की ओर से 'मंत्री चोर है' का नारा भी लगाया गया. दरअसल, मामला समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी से जुड़ा हुआ है.


विपक्ष ने 'मंत्री चोर है' का लगाया नारा


बता दें कि विपक्ष के आरोप के बाद सदन में वृद्धा पेंशन को लेकर चर्चा चल रही थी. इसी दौरान जब विभाग के मंत्री जवाब देने के लिए पीठ से मुखातिब होने के लिए उठे, तो विपक्ष की ओर से 'मंत्री चोर है' का नारा लगाया जाने लगा. आरजेडी विधायक ललित यादव और भाई विरेंद्र की अगुवाई में पूरा विपक्ष ये नारा लगा रहा था.


मंत्री मदन साहनी ने कही ये बात


दरअसल, विपक्ष ने इस योजना में गड़बड़ी का आरोप लगाया था. यही वजह थी कि सदन में इसे लेकर चर्चा हो रही थी और मंत्री मदन सहनी इसका जवाब देने के लिए खड़े हुए थे. हालांकि, समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी विपक्ष पर तंज कसते हुए जवाब दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष ऐसी योजनाओं में गड़बड़ी कर पैसे कमा लेते हैं. इसलिए आज जब इमानदारी से आम जनता को इस योजना का लाभ मिल रहा है, तो विपक्ष को पच नहीं रहा है.


विपक्ष ने कही ये बात


मंत्री जी के ये कहते ही विपक्षी नेता भड़क गए और सदन के वेल में आ गए लेकिन तब तक विधानसभा अध्यक्ष ने सभा स्थगित कर दी. इस मामले ने इतना तूल पकड़ लिया की विरोधियों ने साफ कर दिया कि जब तक सदन में मंत्री माफी नहीं मांगेंगे, तब तक सदन की कार्रवाई नहीं चलने देंगे. लेकिन मंत्री अपने बयान पर कायम रहे.


यह भी पढ़ें -


दारोगा की हत्या पर नीतीश के मंत्री का अटपटा बयान, कहा- अमेरिका के पार्लियामेंट पर भी हमला होता है

दारोगा की हत्या पर तेजस्वी बोले- पुलिस का एनकाउंटर कर रहे CM नीतीश तक पहुंच रखने वाले शराब माफिया