बिहार विधान परिषद उपचुनाव: उम्मीदवार बनाए जाने के बाद BJP नेता सैयद शाहनवाज हुसैन ने कही ये बात
पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन ने केंद्र के तमाम बड़े नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि मैं बीजेपी का एक छोटा कार्यकर्ता हूं और पार्टी ने जो मुझपर विश्वास जताया है, उस कार्य को मैं पूरा करूंगा.
भागलपुर: बिहार विधान परिषद उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए जाने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन रविवार को बिहार के भागलपुर पहुंचे. भागलपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया और उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर बधाई दी. इस दौरान वीहपुर से बीजेपी विधायक इंजीनियर शैलेंद्र, पीरपैंती विधायक इंजीनियर ललन पासवान, कहलगांव विधायक पवन यादव, भाजपा जिला अध्यक्ष रोहित पांडे सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
पार्टी की हर जिम्मेदारी का निर्वहन करूंगा
कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसका वे निर्वहन करेंगे. उन्होंने कहा यह केंद्र का आदेश है. अमित शाह जी और जेपी नड्डा जी ने उन्हें ये जिम्मेदारी दी है. ऐसे में पहले मैं केंद्र में राजनीति करता था, अब मैं बिहार की राजनीति करूंगा.
जात-पात से ऊपर उठकर करते हैं राजनीति
सीमांचल और बंगाल चुनाव में अल्पसंख्यक वोटरों को साधने के लिए उन्हें उम्मीदवार बनाए जाने के सवाल पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि वे जात-पात से ऊपर उठकर राजनीति करते हैं. हालांकि, इस दौरान बिहार में बढ़ रहे अपराध के मुद्दे पर बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कुछ भी कहने से परहेज किया.
कार्यक्रम के अंत में उन्होंने केंद्र के तमाम बड़े नेताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि मैं बीजेपी का एक छोटा कार्यकर्ता हूं और पार्टी ने जो मुझपर विश्वास जताया है, उस कार्य को मैं पूरा करूंगा.
मुकेश सहनी को बनाया गया उम्मीदवार
गौरतलब है कि बिहार विधान परिषद के दो खाली सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए एनडीए ने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने अपने कोटे से पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन को उम्मीदवार बनाया है.जबकि एक अन्य के लिए हम अध्यक्ष मुकेश सहनी को उम्मीदवार बनाया गया है.
यह भी पढ़ें -
क्या मंत्री मंडल के विस्तार को लेकर BJP-JDU में बन गयी बात? संजय जायसवाल ने दिया ये इशारा रूपेश के परिजनों से मुलाकात के बाद बोले तेजस्वी - CBI करे जांच, सरकार से कुछ नहीं होने वाला