पटना: चुनाव आयोग की तरफ से बिहार में होने वाले विधान परिषद उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किया गया है. बिहार विधान परिषद की दो सीटों पर 28 जनवरी को उपचुनाव होगा. बिहार में सुशील कुमार मोदी और विनोद नारायण झा के इस्तीफे के बाद ये सीटें खाली हुई हैं.


विधान परिषद उपचुनाव का कार्यक्रम


चुनाव आयोग की अधिसूचना के मुताबिक नामांकन 11 जनवरी से शुरू हो जाएगा और नामांकन की आखिरी तारीख 18 जनवरी रहेगी. वहीं नामों की स्क्रूटनी 19 जनवरी को होगी और नाम वापसी की आखिरी तारीख 20 जनवरी रखी गई है. इन चुनावों के लिए वोटिंग 28 जनवरी को सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक होगी और उसी दिन मतगणना शाम 5 बजे शुरू हो जाएगी.


बता दें कि बिहार में लंबे वक्त तक डिप्टी सीएम की कुर्सी संभाल चुके सुशील मोदी को बीजेपी ने राज्यसभा भेज दिया है. तो वहीं विनोद नारायण झा विधानसभा चुनाव जीतकर विधायक चुने जा चुके हैं. पटना की जगह अब सुशील मोदी का ठिकाना दिल्ली में हो गया है. साल 2004 के मई से नवंबर 2005 तक का वक्त छोड़ दें, तो सुशील मोदी बिहार में ही राजनीति करते रहे. 2004 में भागलपुर से सांसद बने थे. दिल्ली में उनकी ये पहली एंट्री थी. अब 16 साल बाद वो फिर से दिल्ली आ गए हैं. माना जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल के अगले विस्तार में उन्हें जगह मिल सकती है. चारों सदन का सदस्य बनने वाले देश के चुनिंदा नेताओं में सुशील मोदी भी शामिल हैं.


यह भी पढ़ें-


बिहार की चर्चित IPS लिपि सिंह का प्रमोशन, इन अफसरों को भी मिली प्रोन्नति