Bihar News: बिहार विधान परिषद उपचुनाव की घोषणा हो गई है. बिहार में केवल एक सीट तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपचुनाव होगा. इस सीट से विधान परिषद के सदस्य रहे देवेश चंद्र ठाकुर के सीतामढ़ी से सांसद चुने जाने के कारण उपचुनाव हो रहा है.
भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव का शेड्यूल जारी किया. 18 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पाएंगे. 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 21 नवंबर तक उम्मीदवार चुनाव से अपना नाम वापस ले सकते हैं. पांच दिसंबर को मतदान कराया जाएगा. वहीं 9 दिसंबर को मतगणना होगी.
तिरहुत स्नातक सीट पर सभी पार्टियों ने शुरू की तैयारी
तिरहुत स्नातक सीट को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारी शुरू कर दी है. आरजेडी के तरफ से गोपी किशन, जेडीयू के तरफ से अभिषेक झा और निर्दलीय के रूप में लोजपा रामविलास के पूर्व उपाध्यक्ष राकेश रौशन मैदान में हैं. बता दें कि लंबे समय से इस सीट पर जेडीयू का कब्जा रहा है. जेडीयू की ओर से देवेश चंद्र ठाकुर कई बार यहां से चुनाव जीते थे.
बढ़ी चुनावी सरगर्मी
राजनीतिक जानकार मानते हैं कि इस चुनाव में ज्यादा वोटर ना होने के कारण चुनावी सरगर्मी कम होती है, लेकिन उच्च सदन के सदस्य बनने के लिए यह चुनाव काफी महत्वपूर्ण होता है. ऐसे में जहां जेडीयू ने युवा चेहरा पर भरोसा जताया है तो वहीं, राष्ट्रीय जनता दल ने भी इस सीट पर युवा उम्मीदवार को मौका दिया है. इस उपचुनाव में जेडीयू और आरजेडी के बीच सीधी टक्कर है. इसमें सभी दलों ने जोर लगा दिया है और जीत का दावा कर रहे हैं हालांकि इससे पहले बिहार की चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है, जिसे 2025 के सेमीफाइनल के रूप में देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Bihar News: सुल्तानगंज का नाम बदलने की तैयारी कर रही है BJP, दिलीप जायसवाल के बयान से हुआ साफ