Awadhesh Narayan Singh On BPSC Cabinate: 70वीं बीपीएससी परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे छात्रों के पक्ष में बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह (Awadhesh Narayan Singh) ने बड़ा बयान दिया है. आरा में शुक्रवार को सभापति ने यह बयान छात्रों के पक्ष में दिया है. उन्होंने छात्रों की मांग को जायज बताया है, इतना ही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि छात्र तभी मांग करते हैं, जब उन्हें कुछ महसूस होता है. 


बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग जारी


दरअसल बिहार लोक सेवा आयोग के जरिए आयोजित 70वीं बीपीएससी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर छात्र लगातार आयोग के समक्ष आवाज बुलंद कर रहे हैं. ऐसे में आयोग और छात्रों के बीच बात बनना मुश्किल हो गया है. छात्र परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं दूसरी तरफ बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक ने परीक्षा को रद्द करने से मना कर दिया है.


इसी कड़ी में शुक्रवार को आरा शहर में एक निजी कार्यक्रम के दौरान बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने छात्रों के पक्ष में अपना बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि जो उचित है, उसको करना चाहिए. छात्र तो मांग करते ही है. सभापति ने कहा कि छात्र अपना कार्य करते करते उन्हें महसूस होता है, तब वो मांग करते हैं तो मांग को गलत नहीं कहा जा सकता है. ऐसे में ये कहा जा सकता कि सभापति ने छात्रों की मांग को गलत नहीं कहते हुए उनका समर्थन किया है.


आयोग अपनी बात पर कायम, नहीं होगी परीक्षा रद्द


हालांकि शुक्रवार को एक बार फिर आयोग ने साफ कर दिया है कि किसी भी स्थिति में 70वीं बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा रद्द नहीं की जाएगी. ये बात बीपीएससी के परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने कही है. बीपीएससी परीक्षा नियंत्रक राजेश कुमार ने कहा कि बीपीएससी पर काफी दबाव बनाया जा रहा है, लेकिन हम अपने पुराने फैसले पर कायम हैं. उधर छात्र अपनी मांग पर अड़े हुए हैं. अब सभपति के इस बयान के बाद उनकी मांग को और बल मिल गया है. 


ये भी पढ़ेंः 70th BPSC Exam: आंदोलन कर रहे BPSC अभ्यर्थियों को झटका, अपनी बात पर अड़ा आयोग, कहा- नहीं होगी पूरी परीक्षा रद्द