औरंगाबाद: बिहार में इसी साल होने वाले एमएलसी चुनाव को लेकर औरंगाबाद में तैयारी शुरू कर दी गई है. जिला निर्वाचन विभाग द्वारा चुनाव की तैयारी की जा रही है. हालांकि, इसके लिए अभी तक किसी प्रकार की तिथि का प्रकाशन नहीं हो सका है, लेकिन संभावना व्यक्त की जा रही है कि चुनाव फरवरी या मार्च माह में कराए जा सकते हैं. ऐसे में चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने 13 कोषांगों का गठन किया है. सभी कोषांग के संचालन के लिए वरीय पदाधिकारी व नोडल पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है.
जिलाधिकारी द्वारा प्रतिनियुक्त किए गए अधिकारी
जिलाधिकारी द्वारा गठित कोषांगों में निर्वाचक नामावली कोषांग, कार्मिक कोषांग, नाम निर्देशन कोषांग, प्रशिक्षण कोषांग, परिवहन कोषांग, सामग्री सह मत पेटिका कोषांग, आदर्श आचार संहिता कोषांग, विधि व्यवस्था कोषांग, मतपत्र कोषांग, वज्रगृह सह मतगणना कोषांग, प्रेक्षक कोषांग, निर्वाचन कोषांग एवं मीडिया कोषांग का गठन किया गया है. उक्त कोषांगों के लिए जिलाधिकारी द्वारा वरीय पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किए गए हैं.
Bihar Crime: सुपौल में पैक्स अध्यक्ष के भाई को अपराधियों ने मारी गोली, गंभीर हालत में चल रहा इलाज
प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों के अनुसार निर्वाचक नामावली कोषांग का वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा व नोडल पदाधिकारी डीआईओ प्रशांत कुमार को बनाया गया है. अपर समाहर्ता सिन्हा को कई अन्य कोषांगों का भी वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. कार्मिक कोषांग का नोडल पदाधिकारी वरीय उप समाहर्ता आलोक राय को बनाया गया है. उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल को नाम निर्देशन कोषांग एवं निर्वाचन कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है.
इसी प्रकार जिला परिवहन पदाधिकारी बालमुकुंद प्रसाद को परिवहन कोषांग, उप समाहर्ता फतेह फैयाज को सामग्री सह मतपेटिका कोषांग, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार को आदर्श आचार संहिता व विधि व्यवस्था कोषांग, जिला कल्याण पदाधिकारी असलम अली को मतपत्र कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. वरीय उप समाहर्ता मनीष कुमार को प्रेक्षक सह आवासन कोषांग तथा वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार को मीडिया कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. जिला जन शिकायत पदाधिकारी गोविंद चौधरी को विभिन्न कोषांग का वरीय पदाधिकारी बनाया गया है. सभी कोषांगों के अधिकारियों एवं नोडल पदाधिकारियों को उनके कार्यों एवं दायित्यों की जानकारी दे दी गई है.
उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद इकबाल ने बताया है कि एमएलसी चुनाव में जिले में कुल मतदाताओं की संख्या 3430 है, जिसमें एक सांसद, छह विधायक, 28 जिला पार्षद, 202 मुखिया, 2820 वार्ड सदस्य, 283 पंचायत समिति सदस्य तथा 90 नगर वार्ड सदस्य शामिल है.
यह भी पढ़ें -