Bihar MLC Election: बीजेपी को 12 और जेडीयू को मिली 11 सीट, जीतन राम मांझी और मुकेश सहनी का पत्ता 'साफ'
बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए की ओर से सीटों का एलान किया गया. सीटों को लेकर लगातार पार्टियों में तनातनी चल रही थी.
पटनाः बिहार विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. ऐसे में एनडीए में सीटों का बंटवारा भी हो गया है. बीजेपी 12 तो जेडीयू 11 सीटों पर लड़ेगी. आरएलजेपी को वैशाली से एक सीट मिली है. वहीं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को एक भी सीट नहीं मिली है. वहीं मुकेश सहनी का भी पत्ता साफ हो गया है. शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एनडीए की ओर से सीटों का एलान किया गया.
सीटों को लेकर चल रही थी तनातनी
दरअसल, शनिवार सुबह ही करीब 11 बजे बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर पहुंचे थे. बैठक खत्म होने के बाद डिप्टी सीएम ने कहा था कि सीटों को लेकर सब तय हो गया है. एक सवाल पर कि एनडीए में जो विवाद था वो समाप्त हो गया इसपर डिप्टी सीएम ने कहा था कि कोई विवाद नहीं था विमर्श हो रहा था. बता दें कि विधान परिषद की 24 सीटों पर चुनाव होना है. सीटों को लेकर लगातार पार्टियों में तनातनी चल रही थी.
बीजेपी को मिली 12 सीटें
- रोहतास
- औरंगाबाद
- सारण
- सिवान
- दरभंगा
- पूर्वी चंपारण
- किसनगंज
- कटिहार
- सहरसा
- गोपालगंज
- बेगूसराय
- समस्तीपुर
JDU को मिली 11 सीटें
- पटना
- भोजपुर
- गया
- नालंदा
- मुजफ्फरपुर
- पश्चिमी चंपारण
- सीतामढ़ी
- भागलपुर
- मुंगेर
- नवादा
- मधुबनी
RLJP को एक सीट
- वैशाली
यह भी पढ़ें-