बिहार विधान परिषद चुनाव: दरभंगा से कांग्रेस उम्मीदवार ने किया नामांकन, कहा- मिथिला की खोई परंपरा लौटाऊंगा
नामांकन के बाद उन्होंने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता मिथिला की खोई हुई पुरानी परंपरा को लौटाना है. मिथिला के विकास के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे.
![बिहार विधान परिषद चुनाव: दरभंगा से कांग्रेस उम्मीदवार ने किया नामांकन, कहा- मिथिला की खोई परंपरा लौटाऊंगा Bihar Legislative Council Election: Congress candidate nominations from Darbhanga, said - will return the lost tradition of Mithila ann बिहार विधान परिषद चुनाव: दरभंगा से कांग्रेस उम्मीदवार ने किया नामांकन, कहा- मिथिला की खोई परंपरा लौटाऊंगा](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/10/07043524/Screenshot_2020-10-06-22-57-27-884_com.whatsapp_copy_720x540.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
दरभंगा: दरभंगा स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से कांग्रेस महागठबंधन के अधिकृत प्रत्याशी प्रदेश कांग्रेस नेता संजय कुमार मिश्रा ने दरभंगा कमिश्नरी पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. उनके साथ दरभंगा मधुबनी, समस्तीपुर और बेगूसराय के हजारों कांग्रेसी कार्यकर्ता साथ में थे. पेशे से वकील संजय मिश्रा अपने गृह जिला मधुबनी से सीधे लहरियासराय स्थित दरभंगा जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे, उसके बाद कमिश्नरी कार्यालय जाकर अपना नामांकन दाखिल किया.
नामांकन के बाद उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में हजारों कार्यकर्ताओं के बीच मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता मिथिला की खोई हुई पुरानी परंपरा को लौटाना है. मिथिला के विकास के लिए हम सभी मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि मैं शिक्षा की गिरती व्यवस्था को पटरी पर लाना, वित्त रहित शिक्षक कर्मियों की समस्या, युवा स्नातक बेरोजगारों की समस्या, शिक्षा जगत में व्याप्त भ्रष्टाचार को हटाने सहित शिक्षा जगत से जुड़ी तमाम समस्याओं पर काम करूंगा.
उन्होंने कहा कि स्नातक बेरोजगार आयोग का गठन होना चाहिए, मिथिला में केंद्रीय विश्वविद्यालय और मैथिली को पाठ्यक्रम में शामिल होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मिथिला की धरती विद्यापति, मंडन मिश्र, राजा सलहेश की धरती है, राजनीति के कारण मिथिला कि इस धरती की उपेक्षा की गई है. यहां के राजनेताओं ने जातिवाद कर इस पावन धरती को बर्बाद कर दिया है.
उन्होंने कहा, " इसी कारण से शिक्षित वर्ग जैसे डॉक्टर, इंजीनियर और पढ़े-लिखे लोग इस घिनौनी राजनीति के कारण राजनीति में नहीं आ रहे हैं. वर्तमान समय में शत प्रतिशत राजनीति में अपराधियों का जमावड़ा है. उन्होंने कहा अगर स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में चुनाव जीत जाते हैं तो शिक्षकों और छात्रों के हित के लिए काम करेंगे. साथ ही 15 वर्षों का कांग्रेस का जो जीत का इतिहास है उसे फिर दोहराएंगे.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)