पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के बाद बिहार विधान परिषद चुनाव के परिणाम का लोगों को इंतजार था. ऐसे में स्नातक की चार और शिक्षक निर्वाचन की तीन सीटों पर गुरुवार की सुबह 8 बजे से शुरू की गई मतगणना देर रात तक जारी रही. हालांकि, पटना के शिक्षक का दोपहर के बाद परिणाम आ गया. भाजपा के नवल किशोर यादव विजेता घोषित किए गए. नवल किशोर पांचवीं बार शिक्षक सीट पर विजेता रहे.


मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि स्नातक सीटों पर शुक्रवार की शाम तक परिणाम आएंगे. दरभंगा शिक्षक सीट से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने जीत हासिल की. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेश राय को 689 मतों से हराया. सारण शिक्षक सीट पर सीपीआई के केदार पांडेय निर्णायक बढ़त बनाए हुए हैं. तिरहुत शिक्षक सीट पर सीपीआई के संजय कुमार सिंह जीत गए हैं. पटना स्नातक सीट पर पूर्व मंत्री नीरज कुमार लगभग 200 मतों से आगे चल रहे हैं.


मालूम हो कि बिहार विधानसभा चुनाव का परिणाम आ चुका है. इसके बाद सबकी नजर बिहार विधान परिषद चुनाव के नतीजों पर टिकी थी. विधान परिषद चुनाव में तिरहुत स्नातक और शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से 22 प्रत्यशियों का भाग्य दांव पर था. शिक्षक निर्वाचन से दस और स्नातक निर्वाचन से 12 प्रत्यशी के भाग्य का फैसला होना है. शिक्षक निर्वाचन के सभी सीटों का फैसला हो चुका है, अब स्नातक निर्वाचन के फैसले का इंतजार है.