Bihar Legislative Council: बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर (Devesh Chandra Thakur) मंगलवार (07 मई) को नवनिर्वाचित सदस्य को शपथ दिलाएंगे. सुबह 10 बजे कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और राबड़ी देवी (Rabri Devi) समेत कुल 11 सदस्य शपथ लेंगे.
बीजेपी के 3 जेडीयू के 3 सदस्य लेंगे शपथ
विधानपरिषद के सचिव अखिलेश कुमार झा ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह दस बजे शपथ ग्रहण समारोह रखा गया है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी सहित बीजेपी की अनामिका सिंह, मंगल पांडेय, लाल मोहन गुप्ता शपथ लेंगे. वहीं जेडीयू कोटे से खालिद अनवर, सैयद फैसल अली को शपथ दिलाई जाएगी.
आरजेडी के 3 नए सदस्य लेंगे शपथ
राबड़ी देवी के साथ आरजेडी के अन्य 2 नेता भी शपथ लेंगे. लालू यादव के पुराने साथी अब्दुल बारी सिद्दिकी और डॉक्टर उर्मिला ठाकुर परिषद की सदस्यता ग्रहण करेंगी. वहीं बिहार सरकार में मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सुमन दूसरी बार शपथ लेंगे, भाकपा माले ने महिला उम्मीदवार के तौर पर पहली बार शशि यादव को परिषद भेजने का फैसला लिया था. शशि यादव को भी आज परिषद की सदयस्ता दिलाई जाएगी.
बिहार विधान परिषद की 11 सीटों पर सीएम नीतीश कुमार, राबड़ी देवी, शाहनवाज हुसैन, संतोष सुमन समेत कई दिग्गज नेताओं का कार्यकाल सोमवार 6 मई को पूरा हो गया है. इनमें नीतीश कुमार, राबड़ी देवी और संतोष सुमन आज दोबारा विधान परिषद की सदस्यता की शपथ लेंगे. इन 11 सीटों में से 3 बीजेपी, 3 जेडीयू, 3 आरजेडी, 1 हम और 1 माले के सदस्य शपथ लेंगे.
ये भी पढ़ेंः Patna High Court: राधा चरण सेठ के बेटे कन्हैया प्रसाद को मिली नियमित जमानत, पटना हाईकोर्ट ने दिया रिहाई का आदेश