पटनाः मानसून सत्र शुरू होने से पहले बुधवार को फिर कांग्रेस-वामदल ने अग्निपथ योजना की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. कांग्रेस विधायक मुन्ना तिवारी ने कहा कि अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) केंद्र सरकार वापस ले. यह छात्रों-युवाओं के साथ धोखा है. केंद्र सरकार तानाशाही पर उतर आई है. सदन में अग्निपथ पर चर्चा हो, लेकिन स्पीकर चर्चा नहीं करा रहे हैं. वहीं वाम दल के विधायक अजीत कुशवाहा ने कहा कि आज भी सदन की कार्यवाही का बहिष्कार महागठबंधन के सभी विधायक करेंगे. सदन में स्पीकर अग्निपथ पर जबतक चर्चा नहीं कराएंगे तब तक महागठबंधन के विधायक सदन में नहीं जाएंगे.


अजीत कुशवाहा ने कहा कि कल (मंगलवार) विधानसभा में दोपहर में विपक्ष के साथ साथ जेडीयू के विधायक भी नहीं आए थे. अग्निपथ पर जेडीयू महागठबंधन के साथ है. नीतीश कुमार को अब एनडीए छोड़कर महागठबंधन में आ जाना चाहिए और सरकार बनाना चाहिए. मेरी जानकारी है कि वह आएंगे.


यह भी पढ़ें- Jehanabad Cylinder Blast: गैस सिलेंडर फटने से जहानाबाद में 2 बच्चों की हुई मौत, तीन लोग गंभीर रूप से झुलसे


अग्निपथ पर जेडीयू से बनी सहमति


कांग्रेस विधायक शकील अहमद खान ने कहा कि अग्निपथ योजना पर विधानसभा में चर्चा नहीं हो रही, इसलिए कल की तरह आज भी महागठबंधन के विधायक सदन की कार्यवाही का बहिष्कार करेंगे. कल जेडीयू के भी विधायक सदन में नहीं गए थे. जेडीयू से अग्निपथ पर हमलोगों की सहमति बन गई है. जेडीयू इस योजना के खिलाफ है. नीतीश कुमार एनडीए से अलग हो जाएं और महागठबंधन में आएं व सरकार बनाएं. जेडीयू और बीजेपी का बेमेल गठबंधन है. जेडीयू एनडीए में खुश नहीं है.


सदन में नहीं आए विपक्षी दल के विधायक


बता दें बिहार विधानसभा परिसर में बीते मंगलवार को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा था कि दो बजे से सदन की कार्यवाही का सभी विपक्षी दल बहिष्कार करेंगे क्योंकि स्पीकर अग्निपथ योजना पर चर्चा नहीं करा रहे. दो बजे जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तो विपक्षी दल के साथ-साथ जेडीयू का भी कोई विधायक सदन में नहीं आया. जेडीयू से सिर्फ सुनील कुमार आए लेकिन तुरंत चले गए. दो बजे सदन में सिर्फ बीजेपी के विधायक और स्पीकर थे. हालांकि आज कार्यवाही शुरू हो गई है और सदन में बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू के भी सभी विधायक हैं. विपक्षी दल आज भी सदन में नहीं आए हैं. स्पीकर के कक्ष के सामने धरने पर बैठे हैं.


यह भी पढ़ें- Nalanda News: पैसे के लेनेदेन में युवक की हत्या, प्राइवेट पार्ट और हाथ तोड़ा, दोपहर में घर से निकला फिर नहीं आया वापस