सीवान: बिहार के सीवान जिले में गुरुवार को मैट्रिक की परीक्षा में कम अंक आने से दुखी छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं, एक छात्रा की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सुसाइड करने वाली छात्रा निशा कुमारी है, जो नगर थाने इलाके के मखदूम सराय मुहल्ला निवासी छोटू लाल चौधरी की पुत्री थी. वहीं, हार्ट अटैक के कारण मरी छात्रा का नाम सौम्या परवीन है, जो बड़हरिया थाना क्षेत्र के लकड़ी दरगाह निवासी आजम अली की पुत्री थी. 


सहेली को मिले थे अच्छे अंक


बताते चलें कि निशा कुमारी ने शहर के आर्य कन्या उच्च विद्यालय से मैट्रिक की परीक्षा दी थी. गुरुवार को परीक्षा परिणाम आने के बाद उसकी सहेली प्रथम श्रेणी में पास हुई, जबकि निशा कुमारी द्वितीय श्रेणी से पास हुई. यह बात उसे नागवार लगी, जिस वजह से उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इधर, सौम्या परवीन को भी इसी कारण हार्ट अटैक आ गया, जिससे उसकी मौत हो गई.


Bird Flu in Bihar: सुपौल में बर्ड फ्लू की आशंका से ग्रामीणों में हड़कंप, जांच के लिए पहुंची वन विभाग की टीम


अस्पताल लेकर भागे परिजन


दरअसल, सौम्या प्रवीण द्वितीय श्रेणी से पास हुई थी. जब उसे पता चला कि उसका नंबर उसकी दोस्त से कम आया  है, वो द्वितीय श्रेणी से पास हुई है तो वह झेल नहीं पाई और उसे हार्ट अटैक आ गया. ऐसे में परिजन आनन-फानन उसे उपचार के लिए सदर अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.


यह भी पढ़ें -


Political News: पिता रामविलास की मूर्ति को प्रणाम कर बंगले से निकले चिराग, मां-बहन के साथ अब नानी के घर में रहेंगे


Bihar Politics: 'बिहार को बर्बाद कर भाग नहीं सकते नीतीश', मुख्यमंत्री की इच्छा सुन भड़का विपक्ष, BJP ने भी कह दी बड़ी बात