आराः भोजपुर जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के कुम्हैला गांव में बिजली गिरने से शनिवार को दो दोस्त उसकी चपेट में आ गए. इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी ले जाने के दौरान दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, एक दूसरी घटना में नारी गांव में बिजली गिरने से ही एक 14 वर्षीय बालक की भी मौत हो गई है.
दो अलग-अलग हादसों में हुई तीन बच्चों की मौत के बाद दोनों उनके घर में कोहराम मच गया. कुम्हैला गांव में हुए हादसे के बाद सूचना मिलते ही चरपोखरी थाना इंचार्ज ओम प्रकाश दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. इसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
भैंस चराने के लिए गए थे दोनों दोस्त तभी होने लगी बारिश
मृतकों में कुम्हैला गांव निवासी दिनेश कुमार का 13 वर्षीय पुत्र अर्जुन पाल, उसी गांव का रहने वाला उसका दोस्त और सुखल बैठा का 13 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार है. इधर, परिजनों ने बताया कि शनिवार दोपहर दोनों दोस्त कुम्हैला गांव स्थित बधार में भैंस चराने के लिए गए थे. इसी दौरान अचानक तेज बारिश शुरू हो गई. इससे बचने के लिए वह छुपने के लिए घर जा रहे थे. इसी बीच उनपर ठनका गिर पड़ा, जिससे दोनों बुरी तरह घायल हो गए.
इसके बाद परिजनों ने उन्हें इलाज के लिए चरपोखरी पीएचसी ला ही रहे थे कि दोनों ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. बावजूद इसके परिजन उन्हें अस्पताल ले गए जहां चिकित्सक ने देखकर मृत घोषित कर दिया. इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. वहीं, बिहार के नारी गांव में उप मुखिया के भतीजे की भी बिजली गिरने से मौत हो गई. मृतक बजरंगी यादव का 14 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Corona Update: 24 घंटे में मिले 136 कोरोना संक्रमित, सात जिलों में तो एक भी नए मामले नहीं