Bihar News: ‘सूखे’ राज्य में गला तर: बक्सर में थाने से चंद कदम पर सड़क पर नशे में झूमता रहा सफाईकर्मी, वीडियो वायरल
Bihar Liquor Ban: शुक्रवार की शाम करीब चार से पांच बजे के आसपास का यह मामला है. सूचना के बाद पुलिस ने शराब को पकड़ा. सदर अस्पताल में जांच के बाद शराब पीने की पुष्टि हुई है.
बक्सरः यूपी से सटे होने के कारण बक्सर जिले में इन दिनों शराबियों की बहार है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) एक तरफ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक कर रहे हैं तो वहीं आए दिन सड़क पर शराबियों की हरकतों से उनकी किरकिरी हो रही है. शुक्रवार की शाम करीब चार से पांच बजे के आसपास थाने से महज चंद कदम की दूरी पर स्टेशन रोड में एक सफाईकर्मी शराब के नशे में मस्त दिखा. सड़क पर ही कचरा ढोने वाले ठेले को लगाकर वह झूमने लगा. उसे ना तो जान की परवाह है और ना ही शराबबंदी वाले राज्य में पुलिस का खौफ.
इधर, शराब के नशे में काफी देर तक वह सड़क पर ड्रामा करता रहा. इसका लोगों ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल भी हो गया. सूचना पर सक्रिय हुई नगर थाना की पुलिस ने सफाईकर्मी का सदर अस्पताल में मेडिकल कराया और उसके बाद उसे जेल भेज दिया. वायरल वीडियो (Viral Video) जब एबीपी न्यूज के हाथ लगा तो सदर अस्पताल पहुंचकर इसकी पड़ताल की गई. वहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर अमलेश कुमार ने वायरल वीडियो की पुष्टि कर दी और कहा कि सफाईकर्मी नशे में था.
सदर अस्पताल के चिकित्सक अमलेश कुमार ने बताया कि हर दिन पुलिस जांच कराने के लिए लोगों को लेकर आती रहती है. आज भी जांच के लिए छह लोगों को लेकर आई थी. हालांकि पांच लोगों में शराब की पुष्टि नहीं हुई. पुलिस ने उन्हें शराब के साथ पकड़ा था इसलिए उन्हें पकड़कर जांच कराने के लिए लाई थी.
11 नवंबर को ही पकड़े गए थे 64 शराबी
बता दें कि बीते 11 नवंबर को बक्सर की पुलिस ने वीर कुंवर सिंह सेतु (Veer Kunwar Singh Setu) पर सिर्फ तीन घंटे के स्पेशल अभियान के दौरान करीब 100 से ज्यादा लोगों को पकड़ा था. नगर थाने में ही जांच के बाद 64 लोगों के शराब पीने की पुष्टि की गई थी. शराब पीने की पुष्टि होने के बाद सभी को जेल भेज दिया गया था.
यह भी पढ़ें- Bihar News: बढ़ता जा रहा जज की पिटाई का मामला, पुलिस एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा- पहले ADJ ने जूता निकाला