(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Politics: पूर्व मंत्री का बिहार सरकार पर बड़ा हमला, बोले- 'JDU -RJD नेताओं का कराएं डीएनए टेस्ट, पता चल जाएगा...'
Bihar Liquor Ban: बिहार में चल रही शराब बंदी के बीच शराब के नशे में गिरफ्तार जेडीयू नेता को लेकर बिहार के पूर्व मंत्री जनक राम ने सरकार पर निशाना साधा है.
गोपालगंज: जेडीयू के प्रदेश महासचिव संजय चौहान को शराब के नशे में गिरफ्तार किए जाने के बाद बिहार के खनन और भूतत्व विभाग के पूर्व मंत्री जनक राम ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए जेडीयू पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं उन्होंने राज्य में शराब बंदी को पूरी तरह नाकाम बताते हुए राज्य के सीएम नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग की है. पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा कि जेडीयू और आरजेडी के नेताओं का डीएनए टेस्ट करा लिया जाए तो साफ हो जाएगा कि कौन लोग शराब पी रहे हैं.
'बिहार सरकार शराब बंदी का ढोंग कर रही'
पूर्व मंत्री जनक राम ने बिहार सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि कौन लोग शराब बेच रहे हैं और बेचवा रहे हैं यह सरकार को मालूम है. उन्होंने कहा कि चाचा-भतीजा वाली बिहार की सरकार में शराबबंदी पूर्णत: विफल है. बिहार सरकार शराब बंदी का ढोंग कर रही है. जनक राम ने कहा कि 24 मई को पुलिस ने शराबबंदी कानून के तहत जेडीयू के प्रदेश महासचिव संजय चौहान को गिरफ्तार किया.
पार्टी से निष्कासित किए जाने पर उठाया सवाल
जनक राम ने कहा 'जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष समेत पूरी टीम उन्हें 20 मई को निष्कासित कर देती है.' इस पर पूर्व मंत्री ने सवाल उठाते हुए कहा कि इस तरह के आनन-फानन में जेडीयू के लोगों ने क्यों कदम उठाए. पूर्व मंत्री जनक राम ने कहा कि शराब के नशे में जेडीयू के प्रदेश सचिव के गिरफ्तार होने के बाद मुख्यमंत्री को पद से इस्तीफा देने देना चाहिए. मुख्यमंत्री की पार्टी के ही बड़े नेता शराब के नशे में रहते हैं. ऐसे में उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को घेरते हुए उनसे इस्तीफे की मांग की है.
इसे भी पढ़ें: Bihar Summer Camp: इस बार गर्मी की छुट्टियों में लगेगा समर कैंप, मस्ती के साथ होगी पढ़ाई भी, जानें नई पहल की बड़ी वजह