Bihar Liquor Ban: केवल NH ही नहीं अब गांव की सड़कों पर भी होगी चेकिंग, धंधेबाजों पर नकेल कसेगी पुलिस
डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहा कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा यूपी-बिहार की सीमा और समेकित जांच चौकी का निरीक्षण किए जाने के बाद कई निर्देश दिए गए हैं. उन सब पर अमल करने की तैयारी की जा रही है.
गोपालगंज: बिहार में यूपी के रास्ते पहुंचने वाली शराब की खेप को रोकने के लिए मद्य निषेध विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक मंगलवार को गोपालगंज पहुंचे. अपर मुख्य सचिव ने डीएम और एसपी के साथ यूपी-बिहार की सीमा पर समेकित जांच चौकी का निरीक्षण किया. चेक पोस्ट पर लगाये गए सीसीटीवी कैमरे की जांच की. साथ ही यूपी से आनेवाली वाहनों की जांच के तरीके को देखा. इस दौरान छोटे-बड़े सभी वाहनों की सघन चेकिंग करने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया.
दिसंबर तक जब्त गाड़ियां होंगी नीलाम
केके पाठक ने शराब की तस्करी को शत-प्रतिशत रोकने के लिए एनएच-27 के अलावा गावों से निकलने वाली पगडंडी सड़कों पर भी चेकिंग अभियान चलाकर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही हाल के दिनों में शराब तस्करी के मामले में जब्त किए गये वाहनों को दिसंबर तक नीलाम करने का निर्देश दिया गया. अधिकारियों को शराबबंदी के जो नियम हैं, उसे मजबूती के साथ पालन करने को कहा गया.
गोपालगंज डीएम ने कही ये बात
निरीक्षण करने के बाद गोपालगंज के सर्किट हाउस में डीएम, एसपी और उत्पाद विभाग के अफसरों के साथ बैठक कर मद्य निषेध विभाग की देर शाम तक समीक्षा की. डीएम नवल किशोर चौधरी ने कहा कि अपर मुख्य सचिव केके पाठक द्वारा यूपी-बिहार की सीमा और समेकित जांच चौकी का निरीक्षण किए जाने के बाद निर्देश दिया गया है कि जितनी भी गाड़ियां शराब तस्करी में पकड़ी गई हैं, उनकी दिसंबर तक नीलामी कर दिया जाए. साथ ही शराबबंदी के जो नियम हैं, उसका मजबूती से पालन किया जाए.
यह भी पढ़ें -