सीवान: बिहार में शराबबंदी है लेकिन मिल जाए तो लूटने वालों की भी कमी नहीं है. सीवान से कुछ ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कार से लोग शराब की बोतल लूटते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो सीवान जिले के महाराजगंज थाना क्षेत्र के सिकटिया गांव के पास का बताया जा रहा है. शराब के लिए ग्रामीणों ने कार का शीशा तोड़ डाला. उसमें रखी शराब की बोतलों को लेकर नौ दो ग्यारह हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि एबीपी न्यूज़ इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो सोमवार (30 अक्टूबर) का ही बताया जा रहा है.


सिकटिया गांव के पास भीड़ में फंसी कार


जानकारी के अनुसार, सोमवार को सिकटिया गांव के पास एक कार भीड़ में फंस गई. जब स्थानीय लोग कार के पास पहुंचे तो ड्राइवर कार छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने देखा कि कार के अंदर शराब की बोतलें हैं. इसके बाद लोग टूट पड़े. ग्रामीणों में शराब की बोलत लूटने की होड़ मच गई और देखते ही देखते कार के पास लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा.



सूचना के बाद पहुंची पुलिस, कार को ले गई थाने 


स्थानीय लोगों ने बताया कि सारण के जनता बाजार की तरफ से काफी तेजी से कार आ रही थी. ग्रामीणों को लगा कि ये कार कोई घटना के बाद तेजी से भाग रही है जिसके बाद लोगों ने उसे रोकने का प्रयास किया. कार एक बाजार में भीड़ के कारण फंस गई. लोगों ने कार को घेर लिया तब ड्राइवर गाड़ी छोड़कर भाग गया. उसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर अपने साथ थाने ले गई. हालांकि इसके पहले लोग कार से शराब की कई बोतल लूट कर फरार हो चुके थे.


वीडियो की जांच के बाद होगा खुलासा


महाराजगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राकेश कुमार रंजन से इस मामले में बात की गई तो उन्होंने बताया कि ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है. उन्होंने वीडियो की जांच कराने की बात कही है.   


ये भी पढ़ें: Bihar: 'रंगदार बेतिया जिला हो...', हाथ में खिलौने की तरह हथियार लेकर नर्तकियों ने लगाए ठुमके, VIDEO वायरल