सिवानः बिहार सरकार शराबबंदी को सफल बनाने के लिए लगातार कड़ी कार्रवाई कर रही है इसके बाद भी कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मानने के लिए तैयार नहीं हैं. डीजीपी के निर्देश के बाद सभी जिलों में ताबड़तोड़ कार्रवाई तो हो रही है लेकिन जिस तरह से तस्वीरें सामने आ रही हैं उसको देखकर बिहार में शराबबंदी पर सवाल उठना लाजमी है. लोगों को शराब आसानी से उपलब्ध भी हो जा रहा है. इसी बीच सिवान में एक ऐसा वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जो शराबबंदी कानून पर सवाल खड़ा कर रहा है.


वायरल वीडियो में एक शख्स शराब का टेट्रा पैक लेकर सड़क पर पीते हुए जा रहा है. इतना ही नहीं बल्कि उसने शराब को दिखाते हुए पुलिस को भी चैलेंज कर दिया. कहा कि शराब पीने के बाद पुलिस पकड़ती है तो ‘आज जेल होई, काल बेल फिर उहे खेल होई’. असल में यह एक भोजपुरी गाने के बोल हैं, जिसको युवक बोलते हुए दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो तीन दिन पहले का है. शराब पीने वाला शख्स नगर थाना क्षेत्र के इलाके में घूम रहा था. इस दौरान किसी ने उसका वीडियो बना लिया.


यह भी पढ़ें- Siwan News: 10 लाख खर्च करने के बाद भी शुरू नहीं हो सका ऑक्सीजन प्लांट, दो महीना पहले PM मोदी ने किया था लोकार्पण 


मंगलवार को ही पुलिस ने की थी बड़ी कार्रवाई


इस बीच शराबी का वीडियो बनाने वाले शख्स ने पूछा कि शराब पी रहे हो पुलिस पकड़ेगी तब, तो उसने सीधे कहा कि पुलिस का डर नहीं है. आपको बता दें कि अभी बीते मंगलवार को ही पुलिस ने शराब के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए तेजस्वी और तेजप्रताप के खास रामायण चौधरी को गिरफ्तार किया था. लगातार कार्रवाई के बाद भी जिले में इस तरह का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है.



यह भी पढ़ें- NIA Raid: गोपालगंज से गिरफ्तार कर युवक को दिल्ली ले गई NIA की टीम, खंगाला जा रहा पाकिस्तान कनेक्शन