समस्तीपुर: बिहार के समस्तीपुर जिला के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात एएलटीएफ की टीम ने शराब माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए कारोबारी के घर के बगल स्थित बागीचे से 24 कार्टन विदेशी शराब बरामद किया, जिसकी अनुमानित कीमत ढाई से तीन लाख रुपए बताई जा रही है. 


गुप्त सूचना के आधार पर की कार्रवाई


प्राप्त जानकारी के अनुसार एएलटीएफ टीम के अधिकारी एएसआई शैलेन्द्र कुमार सिंह को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर होली को लेकर शराब की खेप उतारने के बाद उसे ठिकाना लगा रहे हैं. सूचना मिलते ही टीम थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश, गश्ती पदाधिकारी प्रशिक्षु दारोगा रंजीत कुमार शर्मा के नेतृत्व में सदलबल मथुरापुर गांव पहुंची और छापेमारी की.


Special Trains for Bihar: होली में घर आना होगा आसान, पटना सहित इन जिलों के लिए रेलवे चला रही स्पेशल ट्रेनें


छापेमारी के दौरान कारोबारी के घर के बगल स्थित बागीचा में छुपाकर रखा गया 24 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. पुलिस को देखते ही वहां मौजूद शराब तस्कर भाग निकलने में कामयाब रहे. जबकि एक तस्कर पकड़ा गया. कारोबारी की पहचान वार्ड संख्या एक निवासी स्व. राज कुमार महतो के पुत्र धर्मेंद्र महतो के रूप में हुई है. पुलिस ने मौके पर से पांच बाइक भी बरामद किया है.


जल्द आरोपियों की होगी गिरफ्तारी 


इस संबंध में पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष कुमार ब्रजेश ने बताया कि बरामद बाइक के आधार पर पुलिस अन्य शराब तस्करों की पहचान करने में जुट गई है. जल्द ही भागे हुए सभी कारोबारी को पकड़ लिया जाएगा. 


यह भी पढ़ें -


Bihar Crime: बकाया पैसों की मांग करना पड़ा महंगा, पड़ोसी ने घर में घुसकर की दुकानदार की पिटाई


Madhubani Road Accident: ट्रैक्टर की चपेट में आने से मां-बेटी की मौत, बाइक सवार युवक घायल, चालक फरार