Bihar News: शराब माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, महिला सब इंस्पेक्टर घायल
Siwan Police News: बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधवपुर मीरा टोला के पास असामाजिक तत्वों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान चालक और एक महिला पुलिस कर्मी घायल हो गए. दोनों अस्पताल में भर्ती है.
Bihar Crime News: असामाजिक तत्वों ने शुक्रवार को पुलिस (Siwan Police) टीम पर हमला कर दिया, जिसमें एक चालक और महिला पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गई. दोनों घायलों को इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल (Siwan Sadar Hospital) में भर्ती कराया गया है.
घटना सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र स्थित माधवपुर मीरा टोला गांव के नजदीक का है. असामाजिक तत्वों ने पुलिस टीम पर हमला उस वक्त किया, जब पुलिस की टीम शराब की सूचना पर एक पिकअप गाड़ी का पीछा कर रही थी. तभी बड़हरिया थाना क्षेत्र के माधवपुर मीरा टोला के पास असामाजिक तत्वों ने पुलिस की टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान चालक और एक महिला पुलिस कर्मी घायल हो गए. बताया जाता है कि ड्राइवर को गंभीर चोटें हैं. घायल ड्राइवर का नाम अरविंद कुमार है. बताया जाता है कि सब इंस्पेक्टर दुर्गा कुमारी को भी गंभीर चोटें आई हैं, जिसका इलाज सीवान के सदर अस्पताल में चल रहा है.
वाहन चेकिंग के दौरान किया गया हमला
घटना के बाद कई थानों के पुलिस गांव में पहुंची और गांव में छापामारी की. घटना के बारे में बताया जाता है कि बड़हरिया थाना पुलिस माधोपुर के मीरा टोला में वाहन जांच कर रही थी. इसी क्रम में एक बाइक चालक को रोककर संदेह के आधार पर पूछताछ कर रही थी. तभी गांव वालों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया, जिसमें महिला पुलिसकर्मी और एक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए. इस मामले में सीवान एसपी शैलेश कुमार सिन्हा ने बताया कि महिला सब इंस्पेक्टर और चालक की घायल होने की सूचना है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar Politics: 'खबरदार, कोई मुझे PM का उम्मीदवार न बताए' नीतीश कुमार ने समर्थकों को रोकते हुए बताई यह वजह