सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी जिले में बुधवार को शराब माफियाओं से मुठभेड़ में बिहार पुलिस के दारोगा की मौत हो गयी. जबकि एक चौकीदार गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी अनुसार जिले के मेजरगंज थाना क्षेत्र के कुआरी मदन समेत दो गांवों में बुधवार को शराब माफिया और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गयी. इस दौरान शराब माफियाओं ने पुलिस पर जमकर गोलियां बरसाईं.
रास्ते में ही तोड़ दिया दम
गोलीबारी में दारोगा दिनेश राम और एक चौकीदार गंभीर रूप से जख्मी हो गए. ऐसे में आननफानन उन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया. लेकिन दारोगा ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. वहीं, गोलीबारी में घायल हुए चौकीदार का इलाज चल रहा है.
गुप्त सूचना के आधार पर की थी कार्रवाई
बता दें कि पुलिस को शराब कारोबारियों के बारे में गुप्त सूचना मिली थी. सूचना के आलोक में मेजरगंज थाना के दारोगा दिनेश राम कुछ पुलिस बल के साथ छापामारी के लिए कुआरी मदन गांव पहुंचे थे. पुलिस के देखते ही शराब कारोबारी बचने के लिए फायरिंग करने लगे. ऐसे में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. कुछ देर तक दोनों ओर से गोली चलती रही.
इसी दौरान शराब माफिया की गोली से दारोगा जख्मी हो गए और कुछ ही देर बाद ही उनकी मौत हो गई. इधर, घटना के बाद शराब कारोबारी माधोपुर गांव की ओर फरार हो गए. हालांकि उनका पीछा करते हुए पुलिस के अन्य पदाधिकारी भी माधोपुर गांव पहुंच गए. लेकिन पुलिस एक भी कारोबारी को दबोच पाती, इससे पूर्व ही कारोबारियों ने एक बार फिर पुलिस पर फायरिंग कर दी.
एसपी अनिल कुमार ने की पुष्टि
ऐसी सूचना है कि पुलिस की गोली से दो शराब कारोबारी भी जख्मी हुए हैं. लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है. मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए एसपी अनिल कुमार ने स्वीकार किया कि शराब माफिया की गोली से दारोगा की मौत हुई है. घटना के बाद विभिन्न थाने की पुलिस के आलावा एसपी और डीएसपी भी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए छापामारी कर रही है.
यह भी पढ़ें -
तेजस्वी ने CM नीतीश पर साधा निशाना, कहा- झूठ के बादल सच के सूरज को छुपा नहीं सकते
पुलिस हिरासत में कैदी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, बेटी की हत्या के आरोप में किया गया था गिरफ्तार