बिहार: पार्टी के नाम पर छलकाए जा रहे थे जाम, पुलिस ने की छापेमारी तो खिड़की से कूदकर भागा बर्थडे बॉय
घटना के बाद शास्त्रीनगर पुलिस उस व्यक्ति को खोजने में जुटी हुई है, जिसने शराब की सप्लाई की थी. पुलिस ने होटल के मैनेजर और युवती को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है.
पटना: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीना, पिलाना, बेचना और रखना कानून के दायरे में आता है. ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है. लेकिन लोग मानने को तैयार नहीं हैं. पार्टी के नाम पर वे अक्सर कानून को तारतार करते नजर आते हैं. ताजा मामला बिहार की राजधानी पटना का है, जहां शुक्रवार की रात बर्थडे पार्टी के नाम पर खुलेआम शराब पार्टी करने का मामला सामने आया है.
बर्थडे पार्टी के नाम पर अय्याशी
इस बात का खुलासा तब हुआ पटना के शास्त्रीनगर थाने की पुलिस में इलाके के शिवपुरी स्थिति आरपी ग्रांड होटल में छापेमारी की. ओयो के मर्जर पर चल रहे इस होटल में बर्थडे पार्टी के नाम पर अय्याशी चल रही थी. ऐसे में पुलिस में होटल के मैनेजर और एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है. वहीं, हॉटल के कमरे की तलाशी के दौरान कई आपत्तिजनक सामान बरामद किया गए हैं.
खिड़की से कूदकर भागा बर्थडे बॉय
इस पूरे मामले में जो चौंकाने वाली बात है वो ये है कि जिस लड़के की बर्थडे पार्टी चल रही थी, वो पुलिस की छापामारी के दौरान ही होटल के कमरे की खिड़की से कूदकर फरार हो गया. जानकारी अनुसार उसकी प्रेमिका भी खिड़की से कूदकर भागने के फिराक में थी, लेकिन पुलिस ने लड़की को हिरासत में ले लिया है.
घटना के बाद शास्त्रीनगर पुलिस उस व्यक्ति को खोजने में जुटी हुई है, जिसने शराब की सप्लाई की थी. पुलिस ने होटल के मैनेजर और युवती को गिरफ्तार कर लिया है और दोनों को जेल भेज दिया गया है. जबकि फरार युवक की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
यह भी पढ़ें -
जमीन नहीं मिलने पर भड़की RJD, पूछा- JDU ने किन प्रावधानों के तहत बढ़ा लिया अपना पार्टी कार्यालय
लड़की ने दोस्तों के साथ मिलकर की छात्रा की पिटाई, बाल पकड़ कर सड़क पर घसीटा, इस बात से थी नाराज