जहानाबाद: बिहार में शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीना, पिलाना और बेचना तीनों दंडनीय अपराध है. लेकिन जिनके कंधों पर कानून को सफल बनाने की जिम्मेदारी है, वो ही कानून की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ताजा मामला प्रदेश के जहानाबाद जिले के उत्पाद कार्यालय के डिपो का है, जहां उत्पाद विभाग के चालक सहित तीन लोग शराब पीते पकड़े गए हैं. 


हालांकि, मीडिया के पहुंचे ही तीनों मौके से भागने में सफल रहे. लेकिन उनके शराब पार्टी की तस्वीरें कैमरे में कैद हो गईं. वहीं, मौके से पांच केन बीयर की बोतलें भी बरामद की गई हैं.


साथियों के साथ कर रहा था शराब पार्टी


दरअसल, उत्पाद विभाग का ड्राइवर अपने दो सहयोगियों के साथ डिपो में बैठकर शराब पी रहा था और आसपास के लोगों को भी शराब की बोतलें बांट रहा था. जैसे ही इस बात की जानकारी मीडिया को मिली तो वो मौके पर पहुंच गई. ऐसे में लोग इधर-उधर भागने लगे. अफरातफरी के बीच जब शराब पी रहे ड्राइवर से सवाल किए गए, तो उसने चुप्पी साध ली और फिर चुपके से मौके से भाग निकला. 


इधर, इस बात की भनक लगते ही उत्पाद अधीक्षक ने खुद मौके पर पहुंचकर पूरी घटना की जानकारी ली. हालांकि, उनके आने के पहले ड्राइवर भाग चुके थे. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक ने कृष्ण मुरारी बताया कि कार्यालय बंद होने के बाद कार्यालय के एक कमरे में कुछ लोग शराब पार्टी कर रहे थे. शराब पीने वाले लोगों में उत्पाद विभाग का प्राइवेट ड्राइवर दामोदर कुमार शामिल है, जिसकी पहचान कर ली गई है.


उन्होंने कहा कि अन्य लोगों की पहचान की जा रही है. शराब की बोतलें कहां से आई सवाल पर उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि तीनों दिनों पहले उत्पाद डिपो में शराब की विनिस्टिकरण की गई थी. संभवतः उसी दौरान या जब्त की गई शराब की चोरी कर ये लोग शराब पार्टी मना रहे थे. फिलहाल, सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है. इस मामले में जो भी दोषी होंगे, सभी पर विभागीय कार्रवाई कर उन्हें जेल भेजा जाएगा.


यह भी पढ़ें -


बिहार: मंत्री सम्राट चौधरी ने दिया अल्टीमेटम, नपेंगे RTPS काउंटर संचालित नहीं करने वाले पंचायत


Dhanbad Judge Murder: आरोपियों की नार्को और ब्रेन मैपिंग टेस्ट कराने की पुलिस को मिली अनुमति