Liquor Ban in Bihar: असम से लाई जा रही लाखों की शराब जब्त, तस्करी का जुगाड़ देख पुलिस ने पीट लिया सिर
बरामद शराब अलग-अगल ब्रांड के हैं. वहीं, शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख से अधिक बताई गई है. फिलहाल जब्त शराब को कुर्सेला थाना परिसर में रखा गया है. पुलिस गिरफ्तार दोनों शख्स से पूछताछ कर रही है.
Liquor Ban in Bihar: बिहार में साल 2016 से शराबबंदी कानून लागू है. शराब पीना, पिलाना, बेचना और रखना सब कानून के दायरे में आता है. हालांकि, कानून को ठेंगा दिखाकर कुछ लोग शराब की तस्करी में जुटे हुए हैं. इधर, धंधेबाजों पर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. ताजा मामला प्रदेश के कटिहार जिले का है, जहां गुरुवार की सुबह पुलिस ने जिले के कुर्सेला थाना क्षेत्र में एनएच-31 पर असम से बिहार के खगड़िया लाई जा रही बांस से लदे ट्रक में अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की.
पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार
मिली जानकारी अनुसार गुप्त सूचना के आधार पर मद्य निषेध विभाग, पटना की टीम और स्थानीय कुर्सेला थाना की पुलिस ने संयुक्त रूप से एनएच-31 पर चेकिंग अभियान में शराब लदे ट्रक को पकड़ा. जब वाहन की जांच की गई तो पुलिस ने अपना सिर पीट लिया. ट्रक में बांस के अंदर शराब की सैकड़ों पेटियां छिपाकर रखी हुई थीं. ऐसे में पुलिस ने शरबा जब्त करते हुए ट्रक के चालक और उपचालक को गिरफ्तार कर लिया.
50 लाख से अधिक की शराब जब्त
बता दें कि बरामद शराब अलग-अगल ब्रांड के हैं. वहीं, शराब की अनुमानित कीमत 50 लाख से अधिक बताई गई है. फिलहाल जब्त शराब को कुर्सेला थाना परिसर में रखा गया है. पुलिस कागजी कार्रवाई करते हुए तत्काल गिरफ्तार दोनों शख्स से पूछताछ कर रही है. पुलिस की मानें तो दोनों की गिरफ्तारी से शराब तस्करों के बड़े गैंग का पर्दाफाश हो सकता है.
यह ही पढ़ें -