Liquor Ban in Bihar: एंबुलेंस में भरकर लाई जा रही थी लाखों की शराब, पुलिस ने किया जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार
गिरफ्तार किए गए तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम को बताया कि शराब यूपी से मोतिहारी जिले के पिपराकोठी भेजी जा रही थी. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. वहीं, पूरे मामले की जांच जारी है.
गोपालगंज: बिहार में शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए प्रशासन सतर्क है. लगातार पुलिस छापेमारी अभियान चला कर शराब तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाने में जुटी है. लेकिन शराब के धंधेबाज भी पुलिस को चकमा देने के लिए तरह-तरह के उपाय अपना रहे हैं. ताजा मामला गोपालगंज जिले का है, जहां शुक्रवार को विदेशी शराब से लदी एक एंबुलेंस को जब्त किया गया है. एंबुलेंस के अंदर भरी विदेशी शराब की कार्टनों को हरियाणा के सोनीपत से मोतिहारी के पिपराकोठी में ले जाया जा रहा था. लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने तस्करों को रास्ते में ही कुचायकोट थाने के सासामुसा के पास एनएच-27 पर दबोच लिया.
दो तस्करों को किया गिरफ्तार
कार्रवाई के बाद उत्पाद विभाग की टीम के अधिकारियों ने बताया कि यूपी की तरफ से लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस में बैठे तस्कर सायरन बजाते हुए चेकपोस्ट पार कर रहे थे. इस दौरान टीम को शक हुआ, इसके बाद टीम ने एंबुलेंस का पीछा कर उसे कुचायकोट थाने के एनएच-27 पर सासामुसा के समीप पकड़ लिया. इस दौरान एंबुलेंस के अंदर रखी 1350 बोतल शराब को जब्त करने के साथ दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया. जब्त किए गए शराब की कीमत 15 लाख रुपये बताई गई है.
Bihar News: काम पर लौटे ‘सिंघम’, शिवदीप लांडे को सौंपी गई जिम्मेदारी, इस विभाग के बनाए गए DIG
मोतिहारी में करनी थी डिलीवरी
गिरफ्तार तस्करों में हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखोदा गांव निवासी रोहित और उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के आजमेरा थाना क्षेत्र के नागर गांव निवासी श्यामलाल के बेटे बलबीर शामिल हैं. गिरफ्तार किए गए तस्करों ने उत्पाद विभाग की टीम को बताया कि शराब यूपी से मोतिहारी जिले के पिपराकोठी भेजी जा रही थी. दोनों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है. बता दें कि गोपालगंज में पिछले महीने भी कुचायकोट पुलिस ने शराब से लदी एक एंबुलेंस को जब्त की गई थी.
यह भी पढ़ें -