मोतिहारी: होली का पर्व नजदीक है. ऐसे में शराबबंदी वाले बिहार में शराब तस्कर अभी से ही अलग-अलग तरकीब अपना कर अवैध शराब स्टॉक करने में जुट गए हैं. इधर, उत्पाद विभाग की टीम और बिहार पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है. इसी क्रम में बिहार के मोतिहारी जिले में मंगलवार को उत्पाद विभाग की टीम ने हरियाणा से लाई जा रही 50 लाख रुपये की अंग्रेजी शराब जब्त की है. वहीं, एक शख्स को भी गिरफ्तार किया है.
उत्पाद विभाग को मिली थी गुप्त सूचना
मिली जानकारी अनुसार उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब तस्कर हरियाणा से अलकतरा के टैंकर में शराब की बड़ी खेप लेकर बिहार के लिए रवाना हुए हैं. सूचना के आधार पर उत्पाद अधीक्षक अवनीश प्रकाश ने सदर एसडीओ प्रियरंजन राजू के सहयोग से एक टीम गठित किया, जिसे पिपरा कोठी के पास तैनात किया गया.
290 कार्टून अंग्रेजी शराब बरमाद
टीम ने वाहन चेकिंग अभियान के दौरान शक के आधार पर टैंकर को जब्त किया. वहीं, टैंकर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया. टैंकर को जब उत्पाद कार्यालय लाकर खोला गया, तो उससे 290 कार्टून अंग्रेजी शराब बरमाद की गयी, जिसकी कीमत लगभग 50 लाख बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस हिरासत में लिए गए शख्स से पूछताछ कर रही है.
बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून को लागू किये पांच साल बीतने को है, लेकिन अब तक कानून पूरी तरह से लागू नहीं किया जा सका है. रोजाना शराब की बड़ी-बड़ी खेप जब्त की जाती है. वहीं, आएदिन जहरीली शराब से लोगों की मौत का मामला प्रकाश में आता है.
यह भी पढ़ें -
बिहार: स्वास्थ्य विभाग ने मृतक डॉक्टर को बनाया सिविल सर्जन, अब मंत्री ने दी ये सफाई
JDU के पूर्व MLA की पार्टी नेताओं को सलाह, संगठन को करिए मजबूत, कभी भी टूट सकता है गठबंधन