वैशाली: बिहार के वैशाली जिले की पुलिस ने मंगलवार को शराब तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है. पुलिस ने हाजीपुर-मुज्जफ्फरपुर एनएच पर वाहन चेकिंग अभियान के दौरान हरियाणा से लाई जा रही लाखों की शराब जब्त की है. साथ ही मौके से दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी अनुसार शराब तस्कर आइस क्रीम स्टिक के कंटेनर में अंग्रेजी शराब की 1000 कार्टन भूंसे के बीच छिपाकर ला रहे थे. 


लाखों में आंकी जा रही है कीमत


इसी दौरान हाजीपुर-मुज्जफ्फरपुर एनएच पर सराय के पास पुलिस ने हरियाणा नंबर देखकर गाड़ी रुकवाई और जांच किया तो पाया कि कंटेनर में शराब के कार्टन भरे हुए हैं. ऐसे में अविलंब कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अवैध शराब जब्त कर ली और तस्करों को गिरफ्तार कर थाने ले आई. पुलिस की मानें तो जब्त शराब की कीमत लाखों में है. खबर लिखे जाने तक शराब के बोतलों की गिनती जारी थी.


एसडीपीओ ने कही ये बात


कार्रवाई के संबंध में हाजीपुर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि टोल प्लाजा के पास शक के आधार पर हरियाणा नंबर गाड़ी को रुकवा कर जांच की गई. इस दौरान अवैध शराब की तस्करी का खुलासा हुआ. तस्कर हरियाणा के सोनीपत से शराब लेकर आ रहे थे. उन्हें मुजफ्फरपुर में शराब की डिलीवरी देनी थी. लेकिन पुलिस ने उन्हें रास्ते में ही पकड़ लिया. मामले में कंटेनर के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार किया गया है. तस्करी में शामिल गिरोह का पता लगाया जा रहा है.


यह भी पढ़ें - 


बिहार: जंगली हाथियों के उत्पात पर पर्यावरण मंत्री गंभीर, विभाग से मांगी विस्तृत रिपोर्ट


बेटे की जान बचाने के लिए बूढ़ी मां खुद ऑक्सीजन सिलेंडर ढोने को मजबूर, वार्ड बॉय मांगते हैं पैसे