पटनाः लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) में दो गुट होने के बाद शनिवार को सांसद पशुपति पारस ने पार्टी के राष्ट्रीय, प्रदेश एवं पार्टी के विभिन्न प्रकोष्ठों की कमेटी को तत्काल प्रभाव से भंग कर दिया. उन्होंने शनिवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर पार्टी के नए राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों की लिस्ट जारी की.  


नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों के नाम और पद



  1. चौधरी महबूब अली कैसर (सांसद)- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

  2. वीणा देवी (सांसद)- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

  3. सुनीता शर्मा- राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

  4. चंदन सिंह (सांसद)- राष्ट्रीय महासचिव

  5. प्रिंस राज (सांसद)- राष्ट्रीय महासचिव

  6. संजय सर्राफ- राष्ट्रीय महासचिव/राष्ट्रीय प्रवक्ता

  7. रामजी सिंह- राष्ट्रीय महासचिव

  8. विनोद नागर- राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष/राष्ट्रीय प्रवक्ता


लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिले चिराग


वहीं, दूसरी ओर सांसद चिराग पासवान और उनके नेतृत्व में लोक जनशक्ति पार्टी के कुछ नेताओं ने शनिवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से उनके आवास पर जाकर उनसे मुलाकात की. चिराग ने कहा कि उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला को तथ्यों से अवगत कराया और उनसे एलजेपी के निलंबित सांसदों में से एक पशुपति कुमार पारस को लोकसभा में एलजेपी के अध्यक्ष के रूप में स्वीकार करने के फैसले की समीक्षा करने के लिए आग्रह किया. चिराग पासवान ने कहा कि यह गैरकानूनी है और उनकी पार्टी का संविधान इसकी इजाजत नहीं देता.


इधर, एलजेपी में हुए दो गुटों के बाद रविवार को लोक जनशक्ति पार्टी की बैठक भी बुलाई गई है. अभी लगातार लोगों की नजरें खासकर चिराग पासवान पर टिकीं हैं कि चिराग पासवान आगे की क्या रणनीति अपनाएंगे.


यह भी पढ़ें- 


बिहारः शर्मनाक! कागज पर कोविड केयर सेंटर दुरुस्त, डॉक्टर की कुर्सी पर बैठकर रौब दिखाता एंबुलेंस चालक


बिहारः मुजफ्फरपुर में सोना कारोबारी की गोली मारकर हत्या, दुकान से घर लौट रहा था व्यवसायी