बिहार: एलजेपी में जंग जारी, चिराग से इस्तीफा मांगने वाले नेता को प्रदेश अध्यक्ष ने दिखाया पार्टी से बाहर का रास्ता
चुनाव के दौरान नीतीश कुमार को जेल भेजने और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा करने वाले चिराग पासवान को अपने हीं घर में बगावत झेलनी पड़ रही है. एलजेपी के नेता अब राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से हीं इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
पटना: बिहार विधान सभा चुनाव के दौरान में एलजेपी का एनडीए से अलग राह चुन अपने दम पर चुनाव लड़ने के निर्णय और मिली करारी हार का ठीकरा अब पार्टी अध्यक्ष चिराग पासवान पर फूटने लगा है. चुनाव के दौरान नीतीश कुमार को जेल भेजने और बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने का दावा करने वाले चिराग पासवान को अपने हीं घर में बगावत झेलनी पड़ रही है. एलजेपी के नेता अब राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से हीं इस्तीफे की मांग कर रहे हैं. पार्टी के कई नेताओं ने चिराग पासवान पर विधान सभा चुनाव में राजद-कांग्रेस को फायदा पहुंचाने का आरोप तक लगा दिया है. एलजेपी के महासचिव केशव सिंह ने राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान से इस्तीफे की मांग की तो पार्टी ने केशव पर हीं एक्शन ले ली और एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष व चिराग के भाई प्रिंस राज ने उन्हें तत्काल पार्टी से निष्कासित कर दिया.
चिराग से इस्तीफे की मांग पर पार्टी से हुए निष्कासित
एलजेपी ने प्रेस रिलीज जारी यह ऐलान किया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान के निर्देशानुसार बिहार प्रदेश के अध्यक्ष प्रिंस राज ने पार्टी विरोधी कार्य में संलिप्त होने और अनुशासनहीनता के कारण पूर्व प्रदेश महासचिव केशव सिंह को तत्काल प्रभाव से 6 वर्षों के लिए दल से निष्कासित कर दिया है.