(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
चिराग पासवान को लगा बड़ा झटका, सुशांत सिंह राजपूत की भाभी बीजेपी में हुईं शामिल
एलजेपी एमएलसी नूतन सिंह आज बीजेपी में शामिल हो गई. अब एलजेपी छोड़कर जा रहे नेताओं को पार्टी के साथ एकजुट रखना चिराग पासवान के लिए एक चुनौती है.
पटना: लोकजनशक्ति पार्टी के संस्थापक और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के निधन के बाद एलजेपी में टूट का सिलसिला लगातार जारी है. एलजेपी एमएलसी नूतन सिंह पटना में राज्य बीजेपी प्रमुख संजय जायसवाल और राज्य मंत्री व उनके पति नीरज कुमार सिंह की उपस्थिति में बीजेपी में शामिल हो गई.
बीजेपी में शामिल होने के बाद नूतन सिंह ने कहा कि मेरे पति बीजेपी में हैं इसलिए मैंने भी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया ताकि हम दोनों साथ काम कर सकें. बता दें कि नीरज कुमार सिंह बबलू दिवंगत बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं.
Bihar: Lok Janshakti Party MLC Nutan Singh joins BJP in presence of state BJP chief Sanjay Jaiswal and state minister & her husband Neeraj Kumar Singh in Patna. "My husband is in BJP so I also decided to join the party so that we both can work together," she says. pic.twitter.com/xr6174tPXu
— ANI (@ANI) February 22, 2021
बता दें कि हाल ही में पूर्व विधायक और बीजेपी से एलजेपी में आए रामेश्वर चौरसिया ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था. 'अपनों' से मिल रहे इन झटकों से अभी पार्टी उबर भी नहीं पाई थी कि बीते गुरुवार को एलजेपी के 208 नेता एलजेपी का 'बंगला' छोड़कर जेडीयू में शामिल हो गए थे.
खबरों के मुताबिक एलजेपी के नए अध्यक्ष चिराग पासवान पार्टी के संगठन में बदलाव में जुटे हैं. बहरहाल, पार्टी छोड़कर जा रहे नेताओं को पार्टी के साथ एकजुट रखना चिराग पासवान के लिए एक चुनौती है.
यह भी पढ़ें-
Bihar Budget 2021: नीतीश सरकार के बजट में रोजगार और महिलाओं के कल्याण पर जोर
जिस तहसील में है CM नीतीश कुमार का घर, वहां भरभराकर गिरी पानी की टंकी