Chirag Paswan statement: दिल्ली में चुनाव हो और बिहार की बात ना हो ये हो ही नहीं सकता. दिल्ली के चुनावों में पूर्वांचल का मुद्दा और बिहार यूपी के वोटर्स हमेशा निशाने पर होते हैं. दिल्ली के लोग बिहार को लोगों को बाहरी समझते हैं, लेकिन अगर दिल्ली की वर्तमान सत्ता में सीएम रह चुके अरविंद केजरीवाल जब बिहारी वोटर्स को फेक बता दें, तो राजनीतिक पारा चढ़ना लाजमी है. पूर्व सीएम के इस बयान की बिहार के नेताओं ने कड़े शब्दों में निंदा की है. इसे लेकर चिराग पासवान ने भी अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लिया है.
चिराग पासवान का केजरीवाल पर निशाना
एलजेपीआर नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर कहा कि अरविंद केजरीवाल का ये बयान बेहद निंदनीय है, जो कतई बर्दाश्त करने लायक नहीं है. मैं पूछना चाहता हूं कि केजरीवाल को बिहारियों से इतनी नफरत क्यों? राष्ट्रीय राजधानी के समग्र विकास में यूपी और बिहार के लोगों की एक बड़ी भूमिका रही है.
चिराग पासवान ने ये भी कहा, "देश और दुनिया भर से लोग नई दिल्ली आते हैं. ऐसे में बिहारियों का अपमान करना एक सत्ताधारी पार्टी के पूर्व मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देता. अरविंद केजरीवाल ने जिस तरीके से पूर्वांचल के लोगों का अपमान किया है, उसका परिणाम आने वाले चुनाव में आम आदमी पार्टी को भुगतना पड़ेगा. नई दिल्ली में एनडीए की प्रचंड जीत देखकर अरविंद केजरीवाल बौखला गए हैं".
18 से 20 ऐसी सीटों पर पूर्वाचंल का दबदबा
बता दें कि अरविंद केजरीवाल ने बीते दिनों यूपी-बिहार के लोगों को फर्जी कहा था. उन्होंने कहा था कि ये लोग दिल्ली आकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. दरअसल आम आदमी पार्टी को ये पता है कि यूपी-बिहार का वोट या तो कांग्रेस या बीजेपी के पक्ष में ज्यादा जाता है. दिल्ली में यूपी-बिहार के मतदाताओं की अच्छी खासी संख्या है. 70 सीटों वाली विधानसभा में करीब 18 से 20 ऐसी सीटें हैं. दिल्ली की 18 से 20 विधानसभा सीटों पर इनका दबदबा है और ये चुनाव नतीजों को प्रभावित कर सकते हैं.