Bihar News: मुजफ्फरपुर में सांसद वीणा देवी के बेटे छोटू सिंह की सड़क हादसे में मौत, परिवार में मचा कोहराम
Muzaffarpur Road Accident: वैशाली की सांसद वीणा देवी के बेटे छोटू सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुटी है.
Veena Devi Son Chhotu Singh Died: बिहार के मुजफ्फरपुर में सोमवार (23 सितंबर) की शाम एलजेपी (आर) सांसद वीणा देवी के बेटे छोटू सिंह की सड़क हादसे में मौत हो गई है. वीणा देवी वैशाली से सांसद हैं. ये हादसा मुजफ्फरपुर जैतपुर के पौखरेरा में हुआ है. हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में चीख पुकार मच गई. सूचना के बाद मौके पर पुहंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास हुआ हादसा
जानाकरी के मुताबिक मुजफ्फरपुर के जैतपुर थाना क्षेत्र के दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास सड़क हादसे में वैशाली सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश सिंह के बेटे छोटू सिंह की मौत हुई है. पुलिस मौके पर पहुंचकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. बताया जाता है कि वो बाइक से कर्जा स्थित दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास जा रहे थे, जहां एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी, ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. इसके बाद आस-पास के लोगों ने उन्हें अस्पताल ले जाना चाहा, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी.
मृतक छोटू सिंह सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश सिंह के बड़े बेटे थे. वर्तमान में दिनेश सिंह जेडीयू एमएलसी हैं और उनकी पत्नी वीणा देवी वैशाली से लोजपा (रामविलास) के टिकट से सांसद हैं. वहीं मृतक की पत्नी अनुपमा देवी जिला परिषद की उपाध्यक्ष हैं. घटना के बाद से सांसद आवास पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
मामले में क्या बोले सरैया एसडीपीओ?
इस मामले में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया की छोटू सिंह की एक सड़क दुर्घटना में मौत हुई है. मृतक सांसद और एमएलसी के पुत्र हैं. शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम कराया जाने के लिए एसकेएमसीएच मेडिकल कॉलेज में भेजा गया है. देर रात में ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः Bihar News: बिहार में ये क्या हो रहा? समस्तीपुर में ब्रिज का स्लैब गिरने के बाद अब मुंगेर में भी ढहा पुल