LNMU CET-B.Ed-2024 Entrance Exam Result : ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा ने सीईटी-बीएड-2024 की संयुक्त प्रवेश परीक्षा का परीक्षाफल जारी कर दिया है. बीएड में कुल पूर्णांक 120 में से 102 अंक के साथ हाजीपुर की प्रीति अनमोल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया. परीक्षा के लिए 208818 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 189568 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए. 180050 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिसकी प्रतिशत 94.98 है. सफल हुए अभ्यर्थियों में 88218 महिला और 91832 पुरुष शामिल हैं. बीएड में कुल पूर्णांक 120 में से 102 अंक के साथ प्रीति अनमोल ने प्रथम स्थान प्राप्त की हैं.


257 अभ्यर्थी शिक्षा शास्त्री के लिए सफल


वहीं शिक्षा शास्त्री के लिए 386 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, इनमें से 284 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. 257 अभ्यर्थियों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त की, जिसकी प्रतिशत 90.49 हैं. सफल हुए अभ्यर्थियों में 70 महिला और 187 पुरुष शामिल हैं. शिक्षा शास्त्री में कुल पूर्णांक 120 में से 85 अंक के साथ रामानुज राज ने प्रथम स्थान प्राप्त किया है. राज्य नोडल पदाधिकारी प्रो. अशोक कुमार मेहता ने बीएड में कुल पूर्णांक 120 में से 102 अंक के साथ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली अभ्यर्थी प्रीति अनमोल से मोबाइल पर बात कर बधाई दी और उनके वर्तमान पठन-पाठन की जानकारी ली और उज्ज्वल भविष्य के लिए मंगलकामना की.


प्रो. मेहता ने कहा कि अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया पर अब ध्यान केंद्रित करना है.  सभी सफल अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग आयोजित की जायेगी, जिस दौरान उन्हें अपने कॉलेज/संस्थान को भी चुनना होगा. सफल अभ्यर्थी ध्यान रखेंगे कि काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है एवं यह सुविधा एक बार के लिए ही उपलब्ध है. काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया दिनांक 11.08.2024 को प्रारंभ होगी. अभ्यर्थियों को नामांकन की प्रक्रिया में कोई भी परेशानी हो तो वे हेल्पलाइन नंबर 9431041694 और ईमेल आईडी cetbed2024helpdesk@gmail.com पर संपर्क कर समस्या का निदान कर सकते हैं. 


बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा में सफल हुए टॉप 10 अभ्यर्थी  


1.1061800255 प्रीति अनमोल 120-102


2.1020600274 कुणाल सिंह 120-100


3.1105200102 बुल्लू कुमार 120-100


4.1104800115 मंटू कुमार 120-98


5.1106500785 विनोद कुमार 120-98


6.1105801717 दिवेश कुमार 120-97


7.1051400282 रूपा कुमारी 120-97


8. 1080900239 सोनू कुमार 120-97


9.1080400093 राहुल कुमार 120-96


10.1104501289 सूरज कुमार 120-96


ये भी पढ़ेंः Bihar News: लोकसभा में जिसको हराने की ठानी उसी को अब उपचुनाव में जिताने की कर रहे अपील, पप्पू यादव की पॉलटिक्स समझिए!