कटिहार: बिहार के कटिहार जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फसिया टोला में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गए सीओ और पुलिस पदाधिकारियों पर ग्रामीणों नेे पथराव कर दिया. इस घटना में एक पुलिसकर्मी मनोज कुमार के दोनों पांव टूट गए, ऐसे में उन्हें आननफानन इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक देखते हुए पुलिस ने उन्हें पटना रेफर कर दिया है.
कई महिला पुलिसकर्मी को आई चोट
पुलिस जवान के अलावा नगर निगम का जेसीबी चालक भी गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज चल रहा है. वहीं, रोड़ेबाजी की कई महिला पुलिसकर्मी को भी चोटें आईं हैं. ग्रामीणों द्वारा सरकारी वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया गया है.
मिली जानकारी अनुसार कई दिनों पहले सरकारी जमीन कब्जा कर रह रहे लोगों को विभाग ने जमीन खाली करने का नोटिस भेजा था. लेकिन इस पर लोगों द्वारा अमल नहीं किया गया. ऐसे में मंगलवार को जिला प्रशासन की ओर से कई पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी अतिक्रमण हटाने के लिए वहां पहुंचे थे.
आक्रोशित लोगों ने घर में लगाई आग
इस दौरान ग्रामीण काफी आक्रोशित हो गए और उन लोगों ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. वहीं, कई लोगों ने खुद ही अपने घर में आग लगा ली. इस घटना में कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से चोटिल हो गए हैं. फिलहाल सभी का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
इस पूरे मामले में अंचलाधिकारी सोनू भगत ने बताया कि लोगों ने पहले अपने घर में आग लगा दी. इस पर जब प्रशासन ने आग बुझा दी, तब लोगों ने पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. इस घटना में मेरी गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई है.
यह भी पढ़ें -
पटना में हुई इंडिगो मैनेजर की हत्या, तेजस्वी यादव बोले- बिहार में अब अपराधी ही सरकार चला रहे हैं
बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद, बदमाशों ने पटना में दिनदहाड़े इंडिगो के मैनेजर की गोली मारकर की हत्या