पटना: बिहार में नीतीश राज में सुशासन के कितने ही दावे क्यों न हो लेकिन हकीकत की तस्वीर कुछ और बयां कर रही है. दगभंगा से एक तस्वीर सामने आई है जो सरकारी व्यवस्था की लचर स्थिति से रूबरू करा रही है. दरअसल, बिहार इस समय कोरोना वायरस के साथ बाढ़ से कराह रहा है. राज्य के कई इलाकों में पानी भर गया है.


इसी बीच दरभंगा के आसरा में एक गर्भवती महिला को टायर के ट्यूब से बने बोट में अस्पताल जाने की तस्वीर सामने आई है. जानकारी के अनुसार, गर्भवती महिला दर्द से कराह रही थी और उसे अस्पताल जाने के लिए नाव की आवश्यकता थी, लेकिन उसे मिल नहीं पाई.  जिसके बाद लोग उसे और उसकी मां को टायर के ट्यूब और लकड़ी से नाव बनाकर आसरा से केवटी के सीएचसी (CHC) ले गए.





बता दें कि बिहार में लगातार बारिश हो रही है और बाढ़ से सीतामढ़ी, शिवहर, सुपौल, किशनगंज, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, गोपालगंज, पूर्वी और पश्चिमी चम्पारण के कई गांव प्रभावित हुए हैं. लोगों का जीना मुहाल हो गया है.