(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Bihar Lockdown-4: छूट मिलते ही सड़कों पर दिखने लगी भीड़, कहीं मनमानी पड़ ना जाए भारी
बिहार में 8 जून तक लॉकडाउन लागू किया गया है. हालांकि, इस दौरान व्यापार सहित अन्य क्षेत्रों में छूट दी गई है. अब आवश्यक सामानों की दुकानें सुबह छह से दोपहर दो बजे तक खुलेंगी. वहीं, पच्चीस प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सभी सरकारी कार्यालय शाम चार बजे तक खुलेंगे.
पटना: कोरोना महामारी के बीच बिहार में आज से लॉकडाउन-4 लागू हो गया. कोरोना के मामलों में कमी आने के बाद सरकार ने छूट के साथ लॉकडाउन लागू किया है. लेकिन छूट मिलते ही लोग मनमानी करते दिख रहे हैं. बिहार की राजधानी पटना समेत अन्य जिलों में जो तस्वीर सामने आई है, वो डराती है. सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई है. वहीं, बाजारों में भी लोगों की भीड़ लग रही है. कई लोग ऐसे हैं जो सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे, जिससे एर बार फिर संक्रमण के फैलने का खतरा बढ़ गया है.
दुकानें सुबह छह से दोपहर दो बजे तक खुलेंगी
बता दें कि बिहार में 8 जून तक लॉकडाउन लागू किया गया है. हालांकि, इस दौरान व्यापार सहित अन्य क्षेत्रों में छूट दी गई है. अब आवश्यक सामानों की दुकानें सुबह छह से दोपहर दो बजे तक खुलेंगी. वहीं, पच्चीस प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सभी सरकारी कार्यालय शाम चार बजे तक खुलेंगे. इसके अलावा अन्य सामानों की दुकानें अल्टरनेट दिनों पर खुलेंगी.
रोज खुलने वाली दुकानों में इस सामानों के दुकान शामिल हैं- किराना दुकान, डेयरी/मिल्क बूथ, फल/सब्जी मंडी, मीट/मछली की दुकानें, अनाज मंडी, पीडीएस की दुकानें, कृषि यंत्रों से संबंधित दुकाने, पशु चारा की दुकानें और पेट्रोल और गैस एजेंसी.
सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को खुलने वाली दुकानें
अलटरनेट व्यवस्था में स्टेशनरी, मोबाइल, लैपटॉप, कंप्यूटर, एसी, कूलर, पंखा सहित इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानें तीन दिन खुलेंगी. इनमें उत्पाद, मरम्मत कार्य, सौंदर्य प्रसाधन, सैलून, फर्नीचर, साइकिल, बाइक, सभी प्रकार के ऑटोमोबाइल और वर्कशॉप, टायर-ट्यूब, वाहन प्रदूषण जांच केंद्र और नंबर प्लेट की दुकानें शामिल हैं.
मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को खुलने वाली दुकानें
इसके अलावा सप्ताह में तीन दिन अलटरनेट व्यवस्था के तहत कपड़ा, रेडीमेड, सोना-चांदी की दुकान, बर्तन, खेलकूद की सामग्री, जूता-चप्पल, प्लास्टिक उत्पाद, ड्राई क्लीनर्स, निर्माण सामग्री, सीमेंट, बालू, सैनेटरी फिटिंग, पेंट सहित अन्य दुकानें खुलेंगी.
यह भी पढ़ें -
बिहारः पप्पू यादव की जमानत खारिज होने पर भड़कीं पत्नी, पढ़ें रंजीत रंजन का विवादित बयान
दरभंगाः शर्मनाक! एक साल तक डराकर 13 साल की बच्ची के साथ यौन-शोषण करता रहा शिक्षक, गर्भपात भी कराया