बिहार: लॉकडाउन का पालन कराने सड़कों पर उतरे सुपौल SP, कहा- जिले में जागरूक हो रहे हैं लोग
एसपी मनोज कुमार ने बताया कि सुपौल में स्थिति बेहतर हो रही है. लोग जागरूक होते दिख रहें हैं. उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग मास्क का उपयोग शत-प्रतिशत कर रहें हैं.
![बिहार: लॉकडाउन का पालन कराने सड़कों पर उतरे सुपौल SP, कहा- जिले में जागरूक हो रहे हैं लोग Bihar Lockdown: amid corona crisis Supaul SP said - people are becoming aware in the district ANN बिहार: लॉकडाउन का पालन कराने सड़कों पर उतरे सुपौल SP, कहा- जिले में जागरूक हो रहे हैं लोग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/06/fabbdb4d2f63fbe0431d3f683c173a49_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: बिहार में कोरोना के बेकाबू हो रहे हालात को नियंत्रित करने के लिए सरकार ने 10 दिनों का लॉकडाउन लगाया है. इस अवधि के दौरान बेवजह घर बाहर निकलने वालों के साथ सख्ती से निपटने का निर्देश दिया गया है. कल लॉकडाउन का पहला दिन था. ऐसे में सूबे के सभी जिलों में प्रशासनिक अधिकारी सड़कों पर उतर कर लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने में जुटे हुए हैं.
सुपौल एसपी ने लिया जायजा
इसी क्रम में सुपौल एसपी मनोज कुमार जिले की सड़कों पर उतरे. अपने काफिले के साथ उन्होंने शहर के सभी मुख्य चौक-चौराहों का भ्रमण किया. वहीं, माइकिंग कर लोगों से गाइडलाइन का पालन करने की अपील की. वहीं, सड़क पर अनावश्यक रूप से निकले वाले लोगों को सख्त हिदायत भी दी.
इस दौरान एसपी मनोज कुमार ने बताया कि सुपौल में स्थिति बेहतर हो रही है. लोग जागरूक होते दिख रहें हैं. उन्होंने कहा कि शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोग मास्क का उपयोग शत-प्रतिशत कर रहें हैं. बुधवार से लॉकडाउन लगाया गया है, जिसके बारे में मंगलवार की संध्या माइकिंग कर लोगों को जानकारी दी गई थी. लेकिन कई जगहों पर लोगों को इसके बारे में सही ढंग से पता नहीं चल सका था. ऐसे में पुलिस-प्रशासन उन्हें जागरूक करने में जुटा है.
पुलिसकर्मियों को दिया यह निर्देश
एसपी ने बताया कि आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों का परिचालन जारी रहेगा. बस उन्हें अपना आईडी कार्ड अपने साथ रखना होगा. इसके अलावा स्वास्थ्य सेवा से जुड़े वाहन भी चलते रहेंगे. उन्होंने बताया कि जिले के सभी थानाध्यक्ष, पदाधिकारी और पुलिस जवानों को निर्देश दिया गया है कि पब्लिक का अधिक से अधिक सहयोग करें और शालीनता से नियमों का पालन कराएं.
यह भी पढ़ें -
बिहार: अहम सुनवाई से पहले बदली जजों की बेंच, अब हाईकोर्ट के ये जज करेंगे कोरोना मामले पर फैसला
बिहारः पटना में ‘स्कूटी वाली मैडम’ का हाई वोल्टेज, कहा- जो मेरा चालान काटेगा, मैं उसकी ...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)