बक्सर: बिहार में कोरोना से बचाव के लिए लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिस सख्ती बरत रही है. लेकिन बिहार के बक्सर जिले से जो तस्वीर सामने आई है, उसे पुलिस सख्ती के बजाय ज्यादती कहा जाए तो गलत नहीं होगा. बक्सर में इनदिनों एक वीडियो बड़ी तेजी वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में पुलिस जवान सब्जी दुकानदार की पिटाई करते दिख रहे हैं. वहीं, पिटाई के बाद वे दुकानदार की ताजी सब्जियों को लात मारकर नाली में उड़ेलते हुए नजर आ रहे हैं. 


दो दिनों पहले की है घटना


मिली जानकारी अनुसार वीडियो दो दिन पहले यानी बुधवार की है. जिले के सदर अस्पताल और सेंट्रल जेल के पास लॉकडाउन के दौरान तय समय पर सब्जी दुकानदार सब्जी बेच रहे थे. इसी दौरान नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और बिना कुछ कहे सब्जी दुकानदार की सारी सब्जियां नाली में लात मारकर उड़ेल दी. फिर दुकानदारों पर लाठियां भी चटकाईं. अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है.


पुलिस के रवैये को लोगों ने बताया गलत


पुलिस के इस रवैये की लोग सोशल मीडिया पर निंदा कर रहे हैं. लोगों ने पैरों से सब्जियों के नाली में फेंके जाने का विरोध किया. उनका कहना है कि महामारी के समय कई लोगों को खाने को नहीं मिल रहा है और पुलिस लात मारकर नाली में सब्जी फेंक रही है.


बता दें कि बक्सर पुलिस लॉकडाउन के दौरान नियमों का पालन नहीं करने वाले दुकानदारों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है. वहीं, सड़क पर बिना मास्क, हेलमेट और बेवजह घूमने वाले लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. आर्थिक दंड देने के साथ ही शारीरिक दंड भी दिया जा रहा है.


यह भी पढ़ें -


वेंटिलेर नहीं मिलने से JDU विधायक की पत्नी की मौत, राबड़ी देवी बोलीं- 'भाजपाई' नीतीश कुमार शर्म करो


बिहार: दो करोड़ लेने के बाद भी MLA और MLC के पास बचा है इतना फंड, CM नीतीश के मंत्री ने दी जानकारी