पटनाः बिहार में लगे लॉकडाउन को अब 25 मई तक बढ़ा दिया गया है. गुरुवार दोपहर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सहयोगी मंत्री और पदाधिकारियों के साथ बिहार में लागू लॉकडाउन की स्थिति की समीक्षा की गई. बिहार में लगे लॉकडाउन का सकारात्मक प्रभाव भी दिख रहा है. इसलिए बिहार में अगले 10 दिनों तक यानी 16 से 25 मई तक लॉकडाउन को बढ़ाने का निर्णय लिया गया है. इसके साथ ही अब फिर से कुछ नियमों में बदलाव किए जा रहे हैं. दुकानों के खुलने और बंद होने के समय में बदलाव किए गए हैं. वहीं, अब शादियों में 20 लोग ही शामिल हो सकेंगे. पहले की तरह डीजे और बैंड-बाजा पर प्रतिबंध रहेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई उच्चस्तरीय बैठक व क्राईसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह सारे निर्णय लिए गए.


मरीज के अटेंडेंट के लिए खुलेगा सामुदायिक किचन


अब लॉकडाउन के बढ़ाए जाने के बाद फिर से कुछ नियमों में बदलाव किए जाए रहे हैं. 25 मई तक बढ़े लॉकडाउन में दुकानों के खुलने का समय शहरी इलाकों में सुबह के 6 बजे से 10 बजे सुबह तक रहेगा. वहीं, ग्रामीण इलाकों में सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगा. वहीं, सरकारी कोविड अस्पतालों में मरीज के अटेंडेंट के लिए सामुदायिक किचन खोला जाएगा. किसानों के लिए बीज एवं खाद की दुकानें सोमवार एवं गुरुवार को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक खुलेंगी. लीची और आम के पेटी बनाने के लिए सीमित संख्या में आरा मिलों को खोलने की अनुमति दी गई है.


गुरुवार को बिहार में कोविड-19 के 7,752 केस आए


बिहार में लॉकडाउन लगाया गया उसके कुछ ही दिनों के बाद बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी आने लगी है. वहीं जांच की संख्या को भी हर दिन एक लाख के ऊपर ही रखा गया है. बिहार में कोरोना पॉजिटिव दर घटकर आठ फीसद तक पहुंचा. गुरुवार को बिहार में कोविड-19 के 7,752 केस आए.


यह भी पढ़ें- 


ABP Exclusive: वीरपुर जाने के बाद पप्पू यादव ने व्यवस्था पर लगाए थे गंभीर आरोप, जानें क्या बोले जेल IG


तीन विधायकों के साथ सिवान पहुंचे तेज प्रताप, घंटों बंद कमरे में बैठ कर बातें कीं; कहा- हम एक खून हैं