Bihar Lockdown Extended: बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने किया एलान
बता दें कि बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पांच मई से लॉकडाउन लगाया था. कोरोना को देखते हुए आज जिलों की समीक्षा की गई. इस दौरान कुछ रिपोर्ट भी देखे गए. अधिकारियों के साथ बातचीत पर निर्णय लिया गया है.
![Bihar Lockdown Extended: बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने किया एलान bihar lockdown extended Lockdown extended till 8 June in Bihar, CM Nitish Kumar announced Bihar Lockdown Extended: बिहार में 8 जून तक बढ़ा लॉकडाउन, CM नीतीश कुमार ने किया एलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/31/8dd8b70aba942505a207d5ac868e2307_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटनाः बिहार में आठ जून तक लॉकडाउन को बढ़ा दिया गया है. सीएमजी की बैठक के बाद सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि आठ जून तक लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया गया है, लेकिन व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है. सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें.
दरअसल, बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने पांच मई से लॉकडाउन लगाया था. कोरोना को देखते हुए आज जिलों की समीक्षा की गई. इस दौरान कुछ रिपोर्ट भी देखे गए. अधिकारियों के साथ बातचीत पर निर्णय लिया गया है. पहली बार लगाए गए लॉकडाउन की मियाद 15 मई तक थी जिसे बढ़ाकर 25 तक फिर किया गया था. वहीं 25 मई के बाद हुई सीएमजी की बैठक के बाद इसे एक जून तक किया गया था. बिहार में लॉकडाउन लगाने के बाद कोरोना की संख्या कम हुई है.
कोरोना संक्रमण को देखते हुए लॉकडाउन को एक सप्ताह अर्थात 8 जून, 2021 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। परन्तु व्यापार के लिए अतिरिक्त छूट दी जा रही है।
— Nitish Kumar (@NitishKumar) May 31, 2021
सभी लोग मास्क पहनें और सामाजिक दूरी बनाए रखें।
अभी चार घंटे ही खुल रही हैं जरूरी सामान की दुकानें
बिहार में लॉकडाउन के पहले हर दिन दस हजार से ऊपर मरीज मिल रहे थे. बिहार में कोरोना की स्थिति गंभीर होता देख तुरंत सरकार ने लॉकडाउन का फैसला लिया. इसके बाद हर दिन मरीजों की संख्या में कमी आई. अभी जरूरत के सामान की दुकानों को चार घंटा ही खोला जा रहा है.
बीते दस दिनों में बिहार में ऐसे घटना कोरोना का मामला
- 30 मई- 1,475
- 29 मई- 1,491
- 28 मई- 1,785
- 27 मई- 2,568
- 26 मई- 2,603
- 25 मई- 3,306
- 24 मई- 2,844
- 23 मई- 4,002
- 22 मई- 4,375
- 21 मई- 5,154
यह भी पढ़ें-
हाजीपुरः ‘धक्का मार’ गाड़ी के भरोसे बिहार की पुलिस, गश्ती के दौरान ही बीच सड़क पर हो जाती बंद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)