Bihar Lockdown: लॉकडाउन का पालन कराना पड़ा महंगा, लोगों ने ट्रैफिक ASI को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा
पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.आननफानन सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया.
![Bihar Lockdown: लॉकडाउन का पालन कराना पड़ा महंगा, लोगों ने ट्रैफिक ASI को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा Bihar Lockdown: Followed by lockdown was expensive, people beat and beat the traffic ASI ANN Bihar Lockdown: लॉकडाउन का पालन कराना पड़ा महंगा, लोगों ने ट्रैफिक ASI को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/18/96c6c4486daa1f4119d2f3f3ba701f18_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुजफ्फरपुर: बिहार में 25 मई तक लॉकडाउन लागू है. लॉकडाउन का अनुपालन कराने ने लिए प्रशासन को सख्ती बरतने का आदेश दिया गया है. लेकिन कई बार सख्ती करने का खामियाजा पुलिस को भुगतना पड़ रहा है. ताजा मामला बिहार के मुजफ्फरपुर जिले का है, जहां लॉकडाउन का पालन करा रहे ट्रैफिक एएसआई की सोमवार की शाम लोगों ने जमकर पिटाई की. घटना सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के ट्रैफिक चेक पोस्ट के पास की है.
ई-रिक्शा जब्त करना पड़ा महंगा
दरअसल, सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र में चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस लॉकडाउन का पालन करा रही थी. इसी दौरान पुलिस ने जांच के क्रम में ई-रिक्शा को पकड़ा और उसे कब्जे में लेकर थाने भेज दिया. इस बात से नाराज रिक्शा चालक और उसके सहयोगियों ने ट्रैफिक पुलिस के एएसआई गिरीश सिंह के साथ मारपीट की. एएसआई को लोगों ने डंडों से पीटा, जिससे वे जख्मी हो गए.
पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की सूचना मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया और आननफानन सिकंदरपुर ओपी प्रभारी हरेंद्र तिवारी मौके पर पहुंचे और घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजा दिया.
आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस
इधर, अतिरिक्त पुलिस के पहुंचने के बाद सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. हालांकि, मारपीट की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. ऐसे में घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सिकंदरपुर ओपी प्रभारी ने वीडियो के आधार पर घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें -
कोरोना काल में बिहार सरकार के रवैये को लालू यादव ने बताया निम्न, कहा- पत्थर का है सरकार का दिल
कोरोना काल में क्षेत्र से गायब चिराग पासवान ने दी सफाई, कहा- बीमार हूं, जल्द सब के बीच लौटूंगा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)